नाम : आदित्य चौबे
पद : अध्यक्ष नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी (व्यापार प्रकोष्ठ), कानपुर
नवप्रवर्तक कोड :
परिचय -
आदित्य चौबे कानपुर शहर से युवा कांग्रेस के लोकप्रिय नेता हैं. उनका मार्बल का व्यवसाय है, परन्तु व्यापारिक व्यवस्थाओं के होते हुए भी आदित्य जी सामाजिक कार्य में रुचि रखते हैं. वे स्वेछा से राजनीति में आये तथा कांग्रेस के सिपाही के रूप में सक्रिय रहना चाहते हैं. विधायक या सांसद बनने के स्थान पर कांग्रेस के सिपाही के रूप में काम करने की इच्छा वे रखते है.
राजनैतिक क्षेत्र
में पदार्पण -
आदित्य जी ने शहर युवा कांग्रेस में महासचिव के पद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. वर्ष 2005 में उन्हें उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाया गया एवं वर्ष 2009 में भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के सदस्य बने. वर्तमान में आदित्य जी नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय
कार्य -
आदित्य जी ने अपने क्षेत्र में विकास के बहुत से कार्य सम्पन्न करवाए. उन्होंने नालियों का निर्माण करवाकर गली पिट बनवाये तथा उनमें सोडियम भी डलवाया. हर्ष नगर में सड़क किनारे फुटपाथ का भी काम करवाया. आदित्य जी ने क्षेत्र के पार्कों का सुंदरीकरण भी करवाया, जिससे जनता में कुशलता और विकास का संचार हो सके.
राष्ट्रीय विचारधारा
-
आदित्य जी के अनुसार हमें देश की प्रगति के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन ने इस मुद्दे पर ध्यान देकर खुद को बड़ी मुसीबत से बचा लिया. साथ ही वे मानते हैं कि राजनीति की गंदगी को साफ़ करने का अभियान चलाया जाना चाहिए. आदित्य जी मानते हैं कि क्षेत्रीय पार्टियों को ख़त्म कर देना चाहिए, उनके स्थान पर केवल राष्ट्रीय पार्टियों को ही क्षेत्र के विकास का अधिकार देना चाहिए क्योंकि इन दलों के आने से केवल खरीद फरोख्त होती है. उनका मानना है कि राजनेताओं की कथनी और करनी में भी बहुत अंतर है, जिसमे आवश्यक सुधार की जरूरत बनी हुई है. भ्रष्टाचार भी बहुत बड़ी समस्या है इसीलिए इसे जड़ से समाप्त करने की कोशिश करनी चाहिए, तभी देश का वास्तविक विकास हो सकता है.
tag on profile.





