नवप्रवर्तक : अबसार अहमद
पदभार : जिला सचिव, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड : 71183571
परिचय
मूल रूप से उन्नाव के निवासी अबसार अहमद वर्तमान में उन्नाव जिले से जिला सचिव के पद पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने पॉलिटिकल
साइंस से एम.ए की शिक्षा पूर्ण की है तथा उन्हें राजनीति का अच्छा खासा अनुभव भी है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि से सम्बन्ध रखने वाले अबसार अहमद के पिता व बाबा लम्बे समय से
कांग्रेस से जुड़ें रहें हैं. इसके अलावा उनका स्वयं का रियल एस्टेट का व्यवसाय भी
है.
राजनीतिक पर्दापण
समाजवादी पार्टी की विचारधारा व कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने वर्ष 2005 में छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया. उन्होंने राजनीति को जनसेवा के कार्यों को संपन्न करने का बेहतर माध्यम समझा. अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत कर उन्होंने सर्वप्रथम ब्लॉक अध्यक्ष का पदभार संभाला, तत्पश्चात वह जिला सचिव के पद पर रहे. इसके उपरांत उन्हें जिला के महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी और वर्तमान में वह उन्नाव जिले के जिला सचिव पद पर अपने जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं.
सामाजिक सरोकार
अबसार अहमद का मानना है कि यदि एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करने का ध्येय मन में है तो हमें राजनीति को लाभ अर्जित करने का जरिया नहीं समझना चाहिए अपितु सभी वर्गों के लोगों में समानता के साथ-साथ इंसानियत का रिश्ता भी कायम करना होगा.
समाज सेवा के कार्यों में संलग्न अबसार अहमद लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इसके साथ ही वह राजनीति में भी सक्रिय हैं तथा राजनीति को समाज सेवा का सशक्त माध्यम मानते हुए वह समाज में हाशिये पर खड़े लोग, असहाय व निर्धनों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा भी करते हैं.
क्षेत्र के मुद्दें
उनके अनुसार आज क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखना है. अबसार अहमद के कार्यों का यही उद्देश्य रहता है कि सभी लोगों के साथ समान रूप से व्यवहार किया जाए तथा जिनके साथ भी अन्याय हो रहा हो उस पर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही की जाए.
यदि समय-समय पर क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी
समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए तो जरुरतमंद लोगों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को
प्राप्त करने के लिए लम्बे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और क्षेत्र के विकास के
साथ-साथ देश भी प्रगति की राह पर अग्रसर होगा.
राष्ट्र की समस्याओं पर दृष्टिकोण
अबसार अहमद के अनुसार आज
हमारे देश को विश्व पटल पर एक महत्वपूर्ण स्थान कायम करने के लिए एकजुट होकर कार्य
करने की आवश्यकता है. हमारे नौजवानों की काबिलियत को समझ कर उनकी प्रतिभा के
माध्यम से देश को समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य होना चाहिए.
उच्च शिक्षा प्राप्त करने
के बाद भी युवाओं को अपने देश में अनुकूल रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता, वह विदेशों में जाकर अपने लिए बेहतर रोजगार की तलाश करते
हैं. इस समस्या के निवारण के लिए आवश्यक है कि देश में ही अधिक से अधिक रोजगार के
अवसर युवाओं को प्रदान किए जाएं. जिससे सभी शिक्षित युवा नौकरी के लिए जगह-जगह न
भटके और अपने देश में रहकर देश की तरक्की में अपना योगदान अंकित करें.