नाम- अभिष्ठ कुसुम गुप्ता
पद- सपा कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद, नोएडा
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
अभिष्ठ कुसुम गुप्ता समाजवादी पार्टी के एक युवा नवनिर्वाचित कार्यकर्ता हैं. मूल
रूप से नोएडा, उत्तर प्रदेश के निवासी अभिष्ठ जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति
से जुड़ी रही है तथा उनके पिता स्वर्गीय पी.के. गुप्ता समाजवादी पार्टी के प्रथम
जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम से फाइनेंस में एमबीए की डिग्री
प्राप्त की है. राजनीति में सक्रियता के साथ साथ उन्होंने एचसीएल टेक्नोलॉजी
लिमिटेड में एनालिटिक्स की नौकरी भी की है. इसके अतिरिक्त वह समाज– सेवा के
क्षेत्र में भी कार्य करते रहते हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
पिता के राजनीति में होने के कारण अभिष्ठ जी को भी प्रारंभ से ही राजनीतिक
क्षेत्र में रूचि थी. इसके उपरांत अपने पिता के मार्गदर्शन में वह भी समाजवादी
पार्टी में शामिल हुए. वर्तमान में वह नोएडा में पार्टी के प्रचार- प्रसार के लिए
कार्यरत हैं तथा भविष्य में भी अपने पिता के आदर्शों का पालन करते हुए पार्टी और
समाज के लिए कार्य करते रहेंगे.
सामाजिक सरोकार –
समाज- सेवा के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखने वाले अभिष्ठ जी स्थानीय
मुद्दों को उठाने के लिए सामाजिक अभियान चलाते रहते हैं. जिसके अन्तर्गत कूड़े के
ढेर को सड़क से हटाने के लिए चलाया गया स्वच्छता अभियान शामिल है. इसके अलावा अपनी
सोसाइटी पैरामऊन्ट फ्लौराविले में 3000 लोगों को पानी की सुविधा व अन्य अधिकार दिलाने
के संबंध में उन्होंने बिल्डर्स के खिलाफ आवाज उठायी, जिसमें वह सफल भी हुए. वहीं अभिष्ठ
जी ने सेक्टर में सड़क, स्वच्छता, ग्रीनबेल्ट, फुटपाथ आदि के विकास के लिए भी पहल
की एवं इसके लिए आन्दोलन किये. साथ ही उन्होंने कई गंभीर मुद्दों पर प्रशासन के
उदासीन रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वे जागरूक
होकर कार्य करते रहते हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
अभिष्ठ जी का कहना है कि यदि पार्टी की ओर से क्षेत्र के लिए उन्हें किसी भी
पद पर कार्य करने का मौका दिया गया तो क्षेत्र के लिए उनके प्रमुख मुद्दे क्षेत्र
में पार्कों व सड़कों का निर्माण व मरम्मत कराना, सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराना,
क्षेत्र के पार्कों तथा प्रमुख स्थलों का सौन्दर्यकरण कराना आदि होंगे. इसके अलावा
क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था व प्रशासन को दुरूस्त रखना व प्राइवेट स्कूलों में
बच्चों की फीस में कमी करवाना आदि मुद्दे भी उनकी प्राथमिकता रहेंगे. साथ ही उनका
उद्देश्य समाजवादी पार्टी के पुराने मॉडल को क्षेत्र में लागू करके वहां का
बहुमुखी विकास करना है.