नाम : अभिषेक गुप्ता
पद : पार्षद (सपा), चौक सर्राफ़ा वार्ड- 101, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183770
परिचय
वर्ष 1998 से राजनीति में सक्रिय अभिषेक गुप्ता ने छात्र राजनीति से राजनीतिक सफ़र की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने लॉ की शिक्षा भी प्राप्त की है. स्वयं का व्यवसाय होने के बावजूद भी उनका समाज सेवा के कार्यों में अत्यधिक रुझान था. इसी कारण उन्होंने राजनीति से जुड़कर सामाजिक कार्य करने का निर्णय लिया.
राजनीतिक पर्दापण
व्यवसाय के साथ-साथ राजनीति में भी उचित समय देने वाले अभिषेक गुप्ता ने सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और वार्ड से लेकर मंडल अध्यक्ष तक विभिन्न पदों तक का सफ़र तय किया और साथ ही कॉर्पोरटर के पद का भी वहन किया. उसके पश्चात उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और सपा में भी कॉर्पोरटर के पद पर सेवाएं दी. वर्तमान में वें वार्ड-101, चौक सर्राफ़ा, कानपुर से सपा पार्षद के पद पर अपनी सेवाएं दें रहें हैं.
इसके अतिरिक्त अभिषेक गुप्ता कानपुर नगर निगम के अंतर्गत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भी कार्य कर रहे हैं और साथ ही कानपुर उद्योग व्यापार मंडल में उपाध्यक्ष पद पर भी कार्यरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
आमजन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले अभिषेक गुप्ता युवावस्था से ही समाज कल्याण के लिए कार्य करने का ध्येय रखते थे. इसी कारण वह विगत काफी वर्षों से समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अभिषेक गुप्ता के अनुसार उनका क्षेत्र
काफी पुराना है. भीड़भाड वाला नारियल बाज़ार क्षेत्र स्वयं में ही बहुत सी मौलिक
सुविधाओं से वंचित है. उनके अनुसार क्षेत्र में कोई भी नई व्यवस्थाओं को
सुचारू रूप से लागू करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है.
क्षेत्र में सबसे प्रमुख समस्या सीवर लाइन की है, साथ ही पेयजल लाइन बेहद पुरानी होने के कारण भी स्थानीय निवासियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है. इस समस्या के निदान के लिए वह यथासंभव प्रयास कर रहें हैं.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में पेयजल की भी समस्या काफी है. जिसका कारण आबादी
का बढ़ता स्तर है. उनके अनुसार क्षेत्र की आबादी पहले काफी कम थी, उसी लिहाज़ से पानी की
व्यवस्था भी थी. परन्तु अब क्षेत्र में बढ़ती
आबादी के स्तर के साथ पेयजल की समस्या भी उत्पन्न होने लगी. इसके अतिरिक्त क्षेत्र
में सफाई कर्मचारियों की भी संख्या पहले के तुलना में काफी कम है, जिसके कारण क्षेत्र में स्वच्छता का भी अभाव रहता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने क्षेत्र की सभी मौलिक समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने के लिए अभिषेक गुप्ता निरंतर कार्यशील रहते हैं, जिसके चलते उन्होंने क्षेत्र की बदतर हालत में पड़ी सड़कों के निर्माण कार्य का जीर्णोधार कराया.
इसके अतिरिक्त उनके अनुसार क्षेत्र में कई मुस्लिम इलाके अभी भी अविकसित हैं जहां पर सीवर लाइन की भी व्यवस्था नही है. इस समस्या से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने के ध्येय से अभिषेक गुप्ता ने नाले का निर्माण कार्य भी आरंभ कराया.
प्रकृति व पर्यावरण से विशेष लगाव होने के कारण अभिषेक गुप्ता आमजन को प्रकृति से जोड़ने के लिए भी प्रयासरत रहते हैं तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम के मध्यम से लोगों को वृक्ष लगाने के लिए जागरूक भी करते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र की संकरी गलियों में भी सीवर लाइन की व्यवस्था कराई. जिससे स्थानीय निवासियों को जलभराव की समस्या से जल्द से जल्द रहत मिले.
क्षेत्रीय विकास कार्यों की दिशा में आज भी अभिषेक गुप्ता अनवरत रूप से प्रयास कर रहे हैं तथा उन्होंने अपने अथक प्रयासों से क्षेत्र के सभी पार्कों के सौन्दर्यकरण का कार्य भी कराया है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
अभिषेक गुप्ता के अनुसार आज देश की सुरक्षा की ओर विशेष ध्यान देना देश का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है. इसके साथ ही राम मंदिर मुद्दे का सुप्रीम कोर्ट द्वारा जल्द से जल्द निवारण किया जाना चाहिए. देश को भ्रष्टाचार से निजात दिलाने की दिशा में भी सरकार को प्रमुख रूप से कार्य करना होगा, तभी देश उचित रूप से प्रगति कर पाएगा.