नाम : अभिनव जैन
पद : भाजपा पार्षद, नगर निगम गाजियाबाद, वार्ड – 99
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183606
जीवन परिचय
मूल रूप से नई दिल्ली के निवासी अभिनव जैन जी नगर निगम वार्ड 99 वैभव खंड-1 से पार्षद पद पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं. राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ अभिनव जी सामाजिक कार्यों में भी संलग्न रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व कार्यशैली से प्रेरित होकर उन्होंने इसी पार्टी के मध्यम से चुनाव में भागीदारी की, जिसमें जनता के पूर्ण समर्थन से उन्हें विजय भी प्राप्त हुई.

उच्च शिक्षित पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंधित अभिनव जी ने अपनी प्रारंभिक
शिक्षा पीतमपुरा स्थित डी.ए.वी स्कूल से संपन्न की. इसके उपरांत उन्होंने यू.एस.ए की
वेब टेक्नोलॉजीज यूनिवर्सिटी से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की शिक्षा ग्रहण की. प्रारम्भ
से ही समाज सेवा का ध्येय रखने वाले अभिनव जी ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को
गंभीरता से समझने व जानने का प्रयास किया और वर्तमान में भी वह स्थानीय लोगों की
आवाज उठाने के लिए प्रयासरत हैं.
सामाजिक अगुवाई -
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें -
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
tag on profile.





