अलीगढ़ के बेसवाँ गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी हमारी रिसर्च रिपोर्ट
Part of Article - अलीगढ़ के बेसवाँ गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी हमारी रिसर्च रिपोर्ट
निःसंदेह हर भारतीय ने भारत की तरक्की का सपना देखा होगा. सभी भारतवासियों का स्वप्न होगा भारत का सर हमेशा गर्व से उंचा रहे. हम विकाशील से विकसित देश की श्रेणी में गिने जा सके. मगर ना चाहते हुए भी हमारे सामने एक प्रश्न खड़ा हो जाता है कि क्या वाकई ऐसा हो पायेगा? और होगा भी तो कबतक? ऐसा कहना अच्छा तो नहीं लगता मगर अलीगढ़ के बेसवाँ गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हमारी रिसर्च के बाद ऐसा सोचना हमें बेमानी ही लगता है. आज भी होती है टीबी से मौत जो देश अपने नागरिकों के रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर सकता उसके विकसित होने का हम ख्वाब देखें भी तो कैसे? हाल ही में हम सब ने सोशल मीडिया में वायरल एक खबर देखी जिसमें ओडिशा के कालाहांडी का रहने वाला आदिवासी व्यक्ति दाना माझी पैसे के अभाव में और अस्पताल प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस या शव वाहन उपलब्ध नहीं करवाए जाने पर अपने पत्नी के मृत शरीर को 12 किलोमीटर तक अपने कंधे पर उठाकर चला. दाना माझी की पत्नी को टीबी हुआ था जिसके कारण उसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई. जिस देश में टीबी से अब भी लोगों की मौत होती हो, जहां...