AtharAli
Part of Article - AtharAli
नाम : अतहर अली पद : जिला सचिव (समाजवादी पार्टी), उन्नाव जिला नवप्रवर्तक कोड : 71183039 परिचय अतहर अली उन्नाव
जनपद से समाजवादी पार्टी के जिला सचिव है, इसके अलावा वह पूर्व पार्षद भी रह चुके
हैं. वह 1989 से राजनीति के क्षेत्र में हैं. राजनीति में आने के बाद वह सबसे पहले
‘जनता दल’ से जुड़े तथा उन्होंने ‘युवा जनता दल’ के नगर अध्यक्ष व जिला महासचिव के पद
पर भी कार्य किया है. जनता दल के टूटने के बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये
तथा वह ‘समाजवादी पार्टी युवाजन सभा’ के जिला महासचिव व प्रवक्ता भी रह चुके हैं. वर्तमान
में वह इस पार्टी के जिला सचिव के पद पर कार्य कर रहें हैं.
राजनीति में आने का कारण अतहर अली जब भी गरीब तबके और परेशान लोगों को देखते तो उन्हें काफी दुःख
होता, जिसके बाद उनके मन में ऐसे लोगों की मदद करने की भावना जागृत हुई. उनका
मानना है कि यदि ईश्वर ने हमें इस योग्य बनाया है कि हम दूसरों के लिए कुछ कर सकें
तो हमें ऐसा अवश्य ही करना चाहिए, यही मानवता का सच्चा धर्म है. ऐसे लोगों की मदद
करने के उद्देश्य से ही उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया.
क्षेत्रीय मुद्दें अतहर
अ...