Mohd AbdulHadi
Part of Article - Mohd AbdulHadi
नाम : मोहम्मद अब्दुल हादी पद : पूर्व जिला सचिव, यूथ कांग्रेस (उन्नाव)नवप्रवर्तक कोड : 71183035 परिचय : मोहम्मद अब्दुल
हादी कांग्रेस के एक अनुभवी नेता हैं जो कि न्योतानी, उन्नाव से यूथ कांग्रेस के
पूर्व जिला सचिव रह चुके हैं. वह गंगा-जमुनी तहजीब वाले क्षेत्र न्योतानी के रहने वाले
हैं. उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (बी.ए.) किया है. वह पं. जवाहरलाल
नेहरु व महात्मा गांधी के विचारों से काफी प्रभावित हैं तथा उनका मानना है अगर इस
देश को एकसूत्र में बांधकर लोकतंत्र को अगर कोई सही तरीके से चला सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी है.
यही कारण है कि वह इस पार्टी से जुड़े. उनके पिता भी कांग्रेस में थे तथा उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए वह भी 1989 में कांग्रेस में शामिल हो गये. उन्होंने पार्टी के लिए एक
कार्यकर्ता के रूप में अभी तक काफी कार्य किया है.
राजनीति में आने का कारण : कांग्रेस के प्रभाव में आकर तथा शिक्षा प्राप्त करने के बाद अब्दुल हादी के मन में समाज के शोषित वर्ग एवं निचले तबके के
लोगों की सेवा करने की भावना जागृत हुई. इसी उद्देश्य को जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके वह
राजनीति में ...