PoojaSingh
Part of Article - PoojaSingh
नाम : पूजा सिंह पद : कांग्रेस नगर अध्यक्ष, उन्नाव जनपद नवप्रवर्तक कोड : 71183041 परिचय :पूजा सिंह एक
अधिवक्ता होने के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक नेत्री हैं एवं वर्तमान में उन्नाव जनपद से कांग्रेस की नगर अध्यक्ष भी हैं. वह मूलरूप से उन्नाव की
ही रहने वाली हैं. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा उन्नाव जनपद से ही हुई है. इसके बाद
उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन तथा एल.एल.बी. किया है. वह शुरू से ही
लोगों को न्याय दिलाने व उनकी मदद करने के लिए खड़ी रहीं हैं तथा इसी कारण उन्होंने राजनीति में आने
का निर्णय लिया. वह वैसे तो पेशे से अधिवक्ता हैं किन्तु पिछले चार-पांच
वर्षों से राजनीति में भी सामान रूप से सक्रिय हैं.
राजनीति में आने का कारण : पूजा जी का राजनीति में आने का मुख्य उद्देश्य समाज के ऐसे पीड़ित, असहाय
व असमर्थ लोगों की मदद करना है व उनकी आवाज उठाना है, जिनकी कहीं कोई सुनवाई
करने वाला नहीं है. उनका मानना है कि यदि वह अधिवक्ता ही रहतीं या कोई व्यवसाय करती तो वह सिर्फ निजी हित के लिए ही कार्य कर पाती किन्तु राजनीति के माध्यम से वह ज्यादा
से ज्यादा लोगों के कल्याण के लिए कार्...