ZareenaKhatun
Part of Article - ZareenaKhatun
नाम : ज़रीना
खातून
पद : पार्षद (कांग्रेस), वार्ड-96, जाजमऊ (उत्तरी), कानपुर
नवप्रवर्तक कोड :
71183783
परिचय
ज़रीना खातून कांग्रेस
पार्टी से एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं तथा लम्बे समय से राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण
पहचान बना चुकी ज़रीना जी वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के अंतर्गत पार्षद पद पर
अपनी जिम्मेदारियों का वहन कर रही हैं. युवावस्था से ही नेतृत्त्व क्षमता में
माहिर ज़रीना जी सदैव जनकल्याण के कार्यों में आगे रहती थी तथा वह समाज के प्रत्येक
वर्ग को एक साथ लेकर चलने का ध्येय रखती हैं.
राजनीतिक पर्दापण
विगत 24 वर्षों से
राजनीति में सक्रिय ज़रीना जी का जीवन बेहद ही संघर्षपूर्ण रहा है. उन्होंने
कांग्रेस पार्टी की नीतियों व विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी के अंतर्गत
कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया. परन्तु कुछ विरोधी पार्टियों द्वारा उनकी जमीन
व मकान जब्त कर लिया गया, इतनी विषम
परिस्थिति होने पर भी उन्होंने हार नही मानी और लगातार संघर्ष करती रही.
निरंतर 2 बार जनता के
पूर्ण समर्थन से पार्षद पद पर सेवाएं देने वाली ज़रीना जी वर्तमान में वार्ड 96,
जाजमऊ (उत्तरी) से पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
सामाजिक ...