DilipKumar
Part of Article - DilipKumar
नाम : दिलीप कुमार काम : शिक्षक व समाजसेवीनवप्रवर्तक कोड - 71182724दिलीप कुमार पेशे से शिक्षक मगर दिल से और अपने
कार्यों से समाजसेवी हैं. वह अपने मिलनसार
स्वभाव के कारण विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय हैं. वर्षों तक जामिया मिलिया इस्लामिया में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप
में अपनी सेवा देने के बाद वह विभिन्न संस्थानों में भी पढ़ाते आए हैं.
पूर्वी भारत में उन्होंने अपनी सेवा टेकनिया
इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस स्टडीज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के रूप में दी है. इसके साथ ही वह ट्रिनिटी
इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में भी एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर और मीडिया
डिपार्टमेंट में हेड ऑफ डिपार्टमेंट का कार्यभार संभाला है. यही नहीं उन्होंने
मीडिया संस्थान एनडीटीवी में रहकर भी कार्य किया है. अभी फिलहाल वह लिंगयाज ललिता
देवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड साइंसेस में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर
कार्यरत हैं.
बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिलीप कुमार इसके साथ ही
नई प्रेस के मैनेजिंग एडिटर भी है और साथ ही समाजसेवा का कार्य भी करते हैं. उन्होने
पुनरुत्थान ट्रस...