NagendraSingh
Part of Article - NagendraSingh
नाम : नागेन्द्र सिंह पद : भाजपा पार्षद, आलम नगर, वार्ड 20 (लखनऊ) नवप्रवर्तक कोड : 71183015 परिचय -नागेन्द्र सिंह एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, जो
कि विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सम्मिलित रहतें हैं. वर्तमान में वह आलमनगर से
भाजपा पार्षद हैं तथा आर.एस.एस. से जुड़े हुए हैं. वह 2006 से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने
एम.कॉम. तथा एल.एल.बी. किया है एवं वह एक अधिवक्ता भी हैं. वें भारतीय जनता पार्टी के
अधिकारी पद पर तथा मंडल अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके हैं. वह लखनऊ
युवा मोर्चा के दो बार महानगर अध्यक्ष रहे और युवा मोर्चा से ही महामंत्री पद के
लिए चुने गए. इनमें प्रारंभ से ही नेतृत्व करने का गुण विद्यमान था, इसलिए वह कॉलेज
के चुनावों में भाग लेते थे. वह छात्रसंघ के भी संपर्क में थे. उन्होंने ज्वाइंट
सेक्रेटरी, जनरल सेक्रेटरी तथा प्रेसीडेंट पद पर भी कार्य किया है.राजनीति में आने का कारण -नागेन्द्र सिंह अपने पारिवारिक लोगों की बातों
से अत्यधिक प्रभावित थे. इनके पिता समाज को एक साथ लेकर चलने की सीख दिया करते थे, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने समाज सेवा तथा समाज सुधार को अपने जीवन का...