Rajeev RanjanTiwari
Part of Article - Rajeev RanjanTiwari
नाम : राजीव रंजन तिवारी पद : पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संसदीय क्षेत्र लखनऊ एवम् वर्तमान भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचारधारा समर्थक कार्यकर्तानवप्रवर्तक कोड : 71183151परिचय -राजीव रंजन तिवारी एक जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिज्ञ हैं। इनका जन्म बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के माडीपुर गाॅव मे हुआ, किन्तु 12 वर्ष की उम्र में वह शिक्षा प्राप्ति के लिए लखनऊ आ गये थे। उन्होंने वाणिज्य और समाजशास्त्र दो विषयों से परास्नातक किया है। इसके अलावा उन्होंने शिक्षाशास्त्र मे स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। वे अपने परिवार के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो राजनीति से जुड़े हुए हैं। उन्होंने वर्ष 2009 तथा 2014 के लोकसभा चुनावों में लखनऊ से निर्दलीय चुनाव लड़ा था तथा वर्ष 2009 के चुनावों में कुल 41 प्रत्याशियों में वह 8वें स्थान पर थे।राजनीति में आने का कारण - राजीव रंजन जी का मानना है कि समाज में अपने हित के लिए तो सभी कार्य करते हैं, लेकिन समाज में फैले भ्रष्टाचार, भेदभाव, असमानता, जातिवाद, लिंगभेद, क्षेत्रवाद व शोषण के विरूद्ध दूसरों के लिये भी सोचना चाहिए। इन मुद्दों के खिलाफ खड़े होने तथा आगे बढ़क...