Mohd.Rehan
Part of Article - Mohd.Rehan
नाम : मो. रेहान पद : पूर्व विधायक, लखनऊ पश्चिम (समाजवादी पार्टी)नवप्रवर्तक कोड : 71183097 जीवन परिचय :हिन्दू या मुस्लिम के अहसासात को मत छेड़िए,अपनी कुर्सी के लिए जज़्बात को मत छेड़िए.छेड़िए एक जंग, मिल जुल कर गरीबी के खिलाफ, ए दोस्त मेरे मजहबी नगमात को मत छेड़िए.प्रसिद्ध कवि अदम गोंडवी द्वारा कही गयी ये पंक्तियां आम जनता के प्रिय नेता मो. रेहान की विचारधारा पर पूर्णत: सटीक बैठती है. मो. रेहान ना केवल एक राजनेता, अपितु एक ऐसे समाजसेवी हैं, जिन्होंने अपना जीवन सामान्य जनता के दुःख-दर्दों के लिए पूरी तरह से समर्पित कर रखा है. नवविचारों के प्रवर्तक मो. रेहान को यदि धार्मिक सद्भावना के प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में वर्णित किया जाए, तो इसमें जरा भी अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि उनके द्वारा किये गये सभी कार्य उनकी नेक नीयत, सरल हृदय और कुशल संचालन क्षमता को ही इंगित करते हैं. उनके लहजे में लखनवी मिठास और चरित्र में गंगा-जमुनी तहज़ीब का अदब सहज रूप से अंकित करता है कि वर्तमान नेताओं की भांति पद एवं ओहदे का अभिमान उनमें दूर दूर तक भी नहीं है. प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा-दीक्षा : पश्चिम लखनऊ विधानस...