ArshiRaza
Part of Article - ArshiRaza
नाम
: अरशी रज़ा
पद
: प्रदेश अध्यक्ष, खेल प्रकोष्ठ (कांग्रेस कमेटी), लखनऊ
नवप्रवर्तक
कोड : 71183152वेबसाइट : http://arshiraza.com/
परिचय
:
खेलों
के प्रति समर्पित जीवन एवं उदारवादी विचारधारा के साथ कार्यरत सामाजिक-राजनैतिक
नवप्रवर्तक अरशी रज़ा बाल्यकाल से ही कांग्रेस पार्टी की क्रियाशीलता को देखते आए हैं.
राजनैतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में जन्में अरशी रज़ा मूल रूप से सफीपुर ग्राम से
संबंधित हैं. सफीपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज से उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा
प्राप्त की, जिसके पश्चात उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक एवं परास्नातक की
डिग्री प्राप्त की.
शिक्षा
के साथ साथ खेलों के प्रति भी उनका लगाव बहुत अधिक रहा. वे लखनऊ
यूनिवर्सिटी में क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रहे और क्रिकेट के अंतर्गत कस्बे व जिले
का नाम भी रोशन किया.
राजनैतिक
पदार्पण :
वस्तुतः
पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के कारण अरशी रज़ा बचपन से ही कांग्रेस के
मुख्य राजनीतिज्ञों को देखते आए हैं. इनका स्वयं का घर बहुत सी कांग्रेसी
बैठकों का साक्षी रहा है, साथ ही इनके पिताजी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के साथ
मिलकर बहुत से राजनैतिक...