ManojTiwari
Part of Article - ManojTiwari
नाम : मनोज तिवारी पद : अध्यक्ष, लोकसभा युवा कांग्रेस, लखनऊनवप्रवर्तक कोड : 71183048 परिचय :छात्र राजनीति के मुख्य प्रतिनिधि मनोज तिवारी एक राजनीतिक नवप्रवर्तक के रूप में जाने जाते हैं. वें चारबाग, लखनऊ के निवासी हैं, उन्होंने हिंदी विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन सम्पन्न की है. मनोज जी ने वर्ष 1999 से छात्र राजनीति की शुरुआत की थी. इसके पश्चात 2000 में एनएसयुआई से महामंत्री पद के लिए प्रथम बार चुनाव लड़ा. वर्ष 2005- 06 के अंतर्गत उन्होंने केकेसी महाविद्यालय से छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा एवं उसमे विजय भी हासिल की. इसके बाद से वें लगातार कांग्रेस से जुड़े हैं. वर्तमान में वें लखनऊ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं. सामाजिक अगुआई का कारण :मनोज जी ने छात्र राजनीति के माध्यम से सीख ली कि, समाज में परिवर्तन लाने का कार्य राजनीति से ही संभव है. राजनीतिज्ञ लोग ही जनता के जीवन से जुड़े पक्षों को तय करते हैं, तथा उन पर प्रभाव भी डालते हैं. इसीलिए राजनीति में अच्छे लोगों का प्रवेश होना जरुरी है. अच्छे लोगों के राजनीतिक क्षेत्र में आगमन से ही समाज एवं देश का हित संभव है. राजनीति म...