Dr. MasoodAhmad
Part of Article - Dr. MasoodAhmad
नाम : डॉ मसूद अहमद पद : प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक दल नवप्रवर्तक कोड : 71183044 परिचय :डॉ मसूद अहमद
राजनीतिक पार्टी ‘राष्ट्रीय लोकदल’ के प्रदेश अध्यक्ष हैं एवं उत्तर प्रदेश
सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. वह एक संपन्न कृषक परिवार से
सम्बन्ध रखते हैं तथा उनके पिता जूनियर हाईस्कूल में अध्यापक रहे हैं. उन्होंने
अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव से ही पूरी की तथा फिर एम.ए. करने के बाद उन्होंने
‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी’ से एम.फिल व पी.एच.डी की. उन्होंने कुछ समय तक शिक्षण कार्य भी किया. इसके
बाद 3 मार्च 1983 से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ तथा तब से वह निरंतर इस क्षेत्र
में संघर्षरत हैं.राजनीतिगत संघर्ष :
1984 में बहुजन समाजवादी
पार्टी के गठन के साथ ही वह इस पार्टी से जुड़े तथा सबसे पहले बहराइच, कैसरगंज से
लोकसभा का चुनाव लड़ा. इसके बाद उन्होंने अन्य भी कई चुनाव लड़े हालांकि उन्हें
उनमें विजय हासिल नहीं हुई, किन्तु वह कभी निराश नहीं हुए. उन्होंने 1985 में टांडा
विधानसभा से, 1991 में खलीलाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ा. इसके साथ ही वह
दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के लिए तथा लोगों में ...