DilpreetSingh
Part of Article - DilpreetSingh
नाम : दिलप्रीत सिंह पद : प्रदेश समन्वयक, अल्पसंख्यक विभाग (अखिल भारतीय कांग्रेस समिति), लखनऊनवप्रवर्तक कोड : 71183049 परिचय : दिलप्रीत सिंह कांग्रेस
के एक युवा राजनेता हैं जो कि वर्तमान में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री हैं. वह भले ही एक युवा नेता हों किन्तु इतनी उम्र में
भी उन्हें राजनीति का अच्छा- खासा अनुभव है. वह पिछले दस वर्षों से कांग्रेस में
हैं तथा उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी. कॉलेज के समय जब उन्हें
यह महसूस हुआ कि युवाओं का रुझान राजनीति की तरफ नहीं है तो उन्होंने छात्र
राजनीति के माध्यम से युवाओं को इस दिशा में जोड़ने का कार्य किया. उनका कहना है कि
छात्र राजनीति से ही उन्हें समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली.
राजनीति में आने का कारण : दिलप्रीत सिंह के अनुसार इस समय देश का जो माहौल है उस के आधार पर युवाओं का
राजनीति से मोहभंग हो चुका है. किन्तु उनका मानना है कि नौकरी या व्यवसाय में आप
अपने तक ही सीमित रह जाते हो और अपने निजी स्वार्थ के लिए ही कार्य कर सकते हो.
अतः जो संतोष व सुख लोगों के लिए कार्य करने, उनकी सहायत...