Dr. PramodPandey
Part of Article - Dr. PramodPandey
नाम - डॉ प्रमोद कुमार पाण्डेय
नवप्रवर्तक कोड – 71183020
पद – मुख्य संगठक, उ.प्र. कांग्रेस सेवादल , लखनऊ
पार्टी - इन्डियन नेशनल कांग्रेस
परिचय
डॉ प्रमोद कुमार पाण्डेय जी का जन्म वाराणसी जिले
में हुआ तथा उनकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी से सम्पन्न हुई. प्रमोद जी कांग्रेस पार्टी में मुख्य संगठन कार्यकर्ता के रूप में उत्तर
प्रदेश में कार्यरत हैं. बनारस से
इण्टर करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन
किया. इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी विकास विद्यापीठ से हिस्ट्री में एमए और बौद्ध
धर्म के विषय मे पीएचडी की. प्रमोद जी का गाँव वाराणसी से 30-35 किलोमीटर दूर ही है. अपने परिवार का खर्च उठाने के लिए वें कुछ व्यवसाय भी करते हैं. डॉ प्रमोद अत्यंत विद्वान एवं लोगों के प्रति समर्पण
की भावना रखने वाले व्यक्ति हैं.
राजनैतिक सफ़र की शुरूआत
वर्ष 1994 में कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा शिविर के आयोजन में प्रतिभागी होकर जब वे वापस बनारस आये तो राजनीति में उनके लिए पदार्पण का मार्ग खुल चुका था. 26 अक्टूबर 1994 में कांग्रेस के सेवा अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. इ...