Dr. RishiKumar Singh
Part of Article - Dr. RishiKumar Singh
नाम : डॉक्टर ऋषि कुमार सिंह पद : चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लखीमपुर खीरीनवप्रवर्तक कोड : 71183014परिचय : डॉक्टर ऋषि कुमार सिंह लखीमपुर जनपद के
एक सरकारी डॉक्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं. खाली समय का सदुपयोग किया जा सके
इसलिए वह समाज सेवा के कार्यों में भी संलग्न हैं. ऋषि कुमार चिकित्सा के माध्यम
से तो जनसेवा कर ही रहें हैं, इसके अलावा वह एनजीओ से भी जुड़े हुए हैं. जिसके
माध्यम से वह समाज सुधार तथा समाज सेवा के कार्य को सही रूप से करते हैं. उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को लोगों की सहायता के लिए महत्वपूर्ण माना इसीलिए वह सामाजिक
संस्थाओं में भी सम्मिलित हुए. जन कल्याण करने की भावना से वह एक सामाजिक संस्था
उत्थान युवा चेतना समिति में भी सम्मिलित हुए, इस समिति का प्रमुख ध्येय महिला
उत्थान है. उन्होंने समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए सरकारी विभागों की भी सहायता ली. वृक्षारोपण के कार्य को बढ़ावा देने की दिशा में भी कई कार्य किये.
संगठनों से जुड़ने का उद्देश्य उन्होंने
प्रारंभ से ही समाज की कुरीतियों को देखकर, सामाजिक उत्थान का कार्य करने का मन
बना लिया था. उन्होंन...