RakeshKumar Pandey
Part of Article - RakeshKumar Pandey
नाम - राकेश कुमार पांडेपद - सी. ई. ओ., श्रमिक भारती संगठन नवप्रवर्तक कोड – 71182962 परिचय राकेश कुमार पांडे कानपुर के श्रमिक भारती संगठन के सी. ई. ओ. हैं. वह मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं तथा उनकी शिक्षा–दीक्षा कानपुर यूनिवर्सिटी से हुई है. उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है तथा उनके पिता मजदूर आन्दोलन से जुड़े रहे हैं. इसी कारण उनका भी समाज सेवा व सामाजिक कार्यों के प्रति लगाव है तथा वह सामाजिक कार्यों में सहभागिता देते हैं. उनके मन में प्रारंभ से ही लोगों की मदद करने की भावना थी, उनका मानना है कि समाज के पिछड़े व वंचित वर्ग को उसका हक मिलना चाहिए. उनके अनुसार वंचित लोगों के जीवन में बेहतरी लाने के लिए वह इस प्रकार से कार्य करते रहें हैं, जिससे लोगों की मदद भी होती रहे और उनकी जीविका भी चलती रहे. संगठन का उद्देश्य राकेश कुमार पांडे ने सन 1986 में श्रमिक भारती नामक संगठन का निर्माण किया. इस संगठन के निर्माण का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के जीवन में सुधार तथा बदलाव लाना था. उन्होंने इस संगठन के माध्यम से वंचितों की दशा में सुधार करने का कार्य प्...