Pandit RamjiTripathi
Part of Article - Pandit RamjiTripathi
नाम - पंडित रामजी त्रिपाठी
पद - सामाजिक नवप्रवर्तक, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड – 71182961वेबसाइट - http://panditramjitripathi.in/
परिचय एवं संघर्ष –
पंडित रामजी त्रिपाठी समाज कल्याण के कार्यों में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। त्रिपाठी जी ने गाय,गंगा और गरीब को अपना मुख्य दायित्व मान कर समाजहित में कार्य किये हैं और निरंतर कर रहे हैं।
रामजी त्रिपाठी का जन्म 1953 में कानपुर देहात के ग्राम गौरी लक्खा के समृद्ध परिवार में हुआ। रामजी की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम के ही विद्यालय में हुई। कक्षा
12वीं तक की पढ़ाई के लिए ग्राम से बाहर जाकर पढ़ना पड़ा क्योंकि गांव में उचित शिक्षा
की व्यवस्था नहीं थी। रामजी ने बीए, एलएलबी की पढ़ाई कानपुर नगर से पूर्ण की।
समाज सुधार के कार्य –
रामजी त्रिपाठी ने मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए
कई आंदोलन किये हैं जिससे उन गरीबों को आर्थिक एवं मानसिक अशांति से मुक्ति मिल सके। यह स्वयं के लिए ही नहीं अपितु दूसरों की हक की लड़ाई भी हमेशा लड़ते रहे हैं। एक बार 3 माह तक रोडवेज विभाग में नौकरी के दौरान दीवाली के अवसर पर सरकार द्वारा बोनस भेजे
जाने के बाद भी मजदूरों और कर...