Dr. SandeepKumar Singh
Part of Article - Dr. SandeepKumar Singh
नाम - संदीप कुमार सिंहपद - प्रमुख, एडल्ट कंटीन्यूइंग एंड एक्सटेंशन विभाग नवप्रवर्तन कोड - 71182959परिचय-डॉ. संदीप कुमार सिंह कानपुर यूनिवर्सिटी के
एडल्ट कंटीन्यूइंग एंड एक्सटेंशन विभाग के प्रमुख हैं. इसके अतिरिक्त 2005 से वह
कानपुर यूनिवर्सिटी के समाज सेवा विभाग के इंचार्ज के पद का निर्वाहन भी कर रहे
हैं. प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपनी बाकि की पढ़ाई लखनऊ
यूनिवर्सिटी से पूरी की है. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बी.एस.सी व पी.एच.डी
किया है. राज्य सरकार के अंतर्गत नौकरी करने के बावजूद वह अपने क्षेत्र में कई
सामाजिक कार्य करते रहते हैं.
सामाजिक कार्य – डॉ. संदीप कुमार सिंह ने कई
सामाजिक संगठनों से जुड़कर अनेक सामाजिक कार्य किये हैं. इस पेशे में आने से पहले
उन्होंने फैमिली ट्रस्ट के ऊपर काम किया है, कि किस तरह से फैमली ट्रस्ट का
औद्योगिक उत्पादकता पर प्रभाव पड़ता है.उन्होंने न सिर्फ कानपुर, कन्नौज, फतेहपुर,
सुल्तानपुर के क्षेत्रों में चाइल्ड लेबर पर सर्वे करके उन बच्चों की स्थितियों को
जानने का प्रयास किया है, बल्कि उसे सरकार तक पहुँचाने का कार्य भी किया है, जिसके
कि उन बच्चो...