Nirdesh SinghChauhan
Part of Article - Nirdesh SinghChauhan
नाम : निर्देश सिंह चौहान
पद : पार्षद प्रतिनिधि भाजपा (वार्ड 47, देहलीसुजानपुर), कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183694
परिचय
कानपुर नगर में लोगों के मध्य बेहद लोकप्रिय व भारतीय जनता पार्टी के जाने
माने नेता निर्देश सिंह चौहान मूल रूप से कानपुर के निवासी हैं. उन्होंने कानपुर
के ही विद्यालय से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात कानपुर यूनिवर्सिटी
से स्नातक की डिग्री भी प्राप्त की है. वर्ष 2004 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी
की नीतियों व कार्यशैली से प्रेरित होकर संघ की शाखा से जुड़कर कार्य करने का
निश्चय किया.
राजनीतिक पर्दापण
लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय होने के कारण उन्होंने वर्ष 2012 में अपनी कार्यकुशलता के आधार पर भाजपा पार्टी के अंतर्गत पार्षद पद का टिकट प्राप्त किया और भारी जनसमर्थन के साथ विजय भी प्राप्त की. वर्ष 2005 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए उन्होंने अभी तक पार्षद पद के साथ-साथ जिला मंत्री व जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं. कानपुर के क्षेत्र देहली सुजानपुर के विकास व क्षेत्र की वर्तमान स्थिति में सुधार लाना ही उनका राजनीति क्षेत्र में ...