VidhiRajpal
Part of Article - VidhiRajpal
नाम : विधि राजपाल
पद : पार्षद (भाजपा) वार्ड - 34 रतन लाल नगर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183655
परिचय
विधि राजपाल जी भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित नेत्री एवं कार्यकर्ता हैं.
कानपुर से प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी
से एम.बी.ए की शिक्षा प्राप्त की है. वर्तमान में वह अपने पिता के व्यवसाय में भी हाथ बंटा रही हैं. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने
के कारण उनकी रूचि युवावस्था से ही राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में रही
है.
उनके पिता जी ने विगत 35 वर्षों से भाजपा के अंतर्गत बुंदेलखंड क्षेत्र
से उपाध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं. भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और
विचारधाराओं से प्रेरित होकर उन्होंने विधि जी को भी भाजपा पार्टी के बैनर तले राजनीति
में प्रवेश करने के लिए उनका मार्गदर्शन किया.
अपने पिता जी के पदचिन्हों पर चलकर कार्य करते हुए विधि जी ने भी राजनीतिक क्षेत्र
में प्रवेश किया. वर्तमान में वह वार्ड 34, रतन लाल नगर, कानपुर से भाजपा पार्षद पद
पर कार्यरत हैं. राजनीति के माध्यम से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए
विधि जी स्थानी...