NihalChandra gupta
Part of Article - NihalChandra gupta
नाम : निहाल चन्द्र गुप्ता पद : छावनी बोर्ड सभासद, वार्ड नंबर 6 (भाजपा)नवप्रवर्तक कोड : 71183130परिचय -देश में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों में सर्वाधिक उम्रदराज निहाल चन्द्र गुप्ता
एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं, जो अपने अथक व अनूठे जज्बे से 97 वर्ष की आयु में भी राजनैतिक क्षेत्र में सक्रिय होकर जनसेवा का बीड़ा उठाए हुए हैं. आज तक कई स्थानीय चुनाव लड़ चुके हैं. वह वर्तमान
में कानपुर, छावनी बोर्ड से भाजपा दल के सभासद हैं. निहाल चन्द्र जी का जन्म 20 दिसम्बर 1920
को हुआ था तथा वह मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं, वर्ष 1939 में उन्होंने हाई स्कूल पास किया. उन्होंने अमेरिकी दूतावास में बजट एंड फिजिकल ऑफिसर के पीए के पद पर वर्ष 1954 तक नौकरी भी की. इसके उपरांत वे बंदर पकड़ने वाली एक अमेरिकन कंपनी के सदस्य भी रहे और इसी कंपनी के कार्य के चलते अप्रैल 1956 में प्रथम बार कानपुर आए और उसके बाद से यहीं बस गये. छावनी क्षेत्र के लोग आज भी निहाल चन्द्र जी को बंदर वाले गुप्ता जी के नाम से जानते हैं. राजनैतिक सफ़र -उनकी राजनीतिक कर्मभूमि कानपुर शहर है, जहां से उन्होंने अपना पहला चुनाव 27 दिसम्बर 1964 में लड़ा थ...