Dr. DeeptiSachan
Part of Article - Dr. DeeptiSachan
नाम - डॉ दीप्ति सचान पद - प्रदेश महासचिव (कांग्रेस), महिला विंग, कानपुर देहात नवप्रवर्तक कोड - 71182841
परिचय समाज के पुराने रुढ़िवादी नियमों को तोड़कर समाज को एक नयी दिशा देने में विश्वास रखने वाली डॉ दीप्ति सचान कानपुर कार्यक्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के अंतर्गत महिला विंग से प्रदेश महासचिव के पद पर कार्य कर रही हैं. उनकी प्राथमिक शिक्षा कानपुर देहात से संपन्न हुई है और उन्होंने कानपुर की सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से बॉटनी में एमएससी की है. नारी को वास्तव में शक्ति बनाने का संकल्पअपनी शिक्षा के दौरान डॉ दीप्ति सचान ने अपनी सहपाठियों को कक्षा 11-12 में ही उनके परिवार द्वारा शादी जैसे बंधन में बांधना या फिर शिक्षा ग्रहण करने से रोक देने जैसी समस्याओं से उलझते हुए देखा, जिससे उनके मन में महिला वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए विचार आया. आधुनिक समय में भी समाज का यह पिछड़ा स्वरूप देखकर उनका मन व्यथित होता था, जिसके चलते उन्होंने अनेकों बार अपनी सहेलियों के परिवार को समझाने की कोशिश भी की. डॉ दीप्ति सचान, जो एक उच्च शिक्षित परिवार और नारी शिक्षा को महत्ता देने वाले परिवार से जुडी थी, उन्होंने समाज के इस...