Dilip KumarSingh
Part of Article - Dilip KumarSingh
नाम : दिलीप कुमार सिंहपद : प्रदेश कांग्रेस कमिटी सदस्य (कानपुर)नवप्रवर्तक कोड : 71183103 परिचय : जन साधारण को साथ लेकर चलने वाले जनप्रतिनिधि दिलीप कुमार सिंह कानपुर देहात के रामपुरा ग्राम (जिला जालौन) के निवासी हैं. क्षेत्रीय परिवार से सम्बंध रखने वाले दिलीप जी कृषि के साथ साथ निजी व्यवसाय भी करते हैं. एम.कॉम तक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने रिलायंस, वोडाफ़ोन आदि कंपनियों के लिए भी कार्य किया. जात-पात, धर्म संप्रदाय आदि से परे रहकर समाज की बेहतरी के लिए सदा कार्यरत रहने वाले दिलीप जी देश कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. वर्तमान में वें प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य के रूप में राजनैतिक क्रियाकलापों में संलग्न हैं. राजनैतिक क्षेत्र में अगुवाई :दिलीप जी युवावस्था से ही राजनीतिक कार्यों में आगे रहे हैं. समाज कल्याण की भावना से उनका हृदय सराबोर है, इसी कारण दिलीप जी पिछले काफी वर्षों से अपनी कर्मठता के जरिये जनता के लिए अथक रूप से कार्य कर रहे हैं. 16 वर्षों से वें अपने क्षेत्र की रामलीला कमिटी के अध्यक्ष पद पर विराजमान रहे हैं. इसके साथ ही वें सी.डी इंटर कॉलेज कमिटी के उपाध्...