Shailendra ShankarPathak
Part of Article - Shailendra ShankarPathak
नाम : शैलेन्द्र शंकर पाठक पद : अध्यक्ष, राज इंटर कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी नवप्रवर्तक कोड : 71183116 वेबसाइट : http://rajintercollege.in/शिक्षा को भारत का भविष्य मानने वाले सिकन्दरा के राज इंटर कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी शैलेन्द्र शंकर पाठक विश्व के प्रेरक महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए वर्तमान में शिक्षा से समाज और देश में नवपरिवर्तन लाने की दिशा में अग्रसर हैं. राज इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राएं आज अपनी काबिलियत से ना केवल संस्थान अपितु कानपुर देहात का नाम भी रोशन कर रहे हैं, जिसमें कॉलेज प्रबंधक शैलेन्द्र जी की अहम भूमिका है.जीवन परिचय :शैलेन्द्र जी मूल रूप से सिकंदरा के निवासी हैं, उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा औरेया से प्राप्त की है. छात्र जीवन से ही समाज में बेहतरी के विचारों से ओतप्रोत उनका मन उन्हें समाज कल्याण की ओर उन्मुख करता रहा. सर्वप्रथम वे एनएसयूआई से जिला उपाध्यक्ष रहे. तत्पश्चात समाजवादी जनता पार्टी के सम्पर्क में बहुत से कार्य करते हुए औरेया से समाजवादी युवजन परिषद् के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में अग्रणी रहे. वर्ष 1998 में देश के स्वतंत्रता संग्राम ...