DineshTiwari
Part of Article - DineshTiwari
नाम : दिनेश तिवारी
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड- 46, यशोदा नगर पूर्व, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183681
परिचय
दिनेश तिवारी जी कानपुर के यशोदा नगर वार्ड से पार्षद के रूप में भाजपा के बैनर
तले कार्यरत हैं. उन्होंने आरम्भिक शिक्षा कानपुर से ही पूर्ण करने के साथ-साथ
बी.एस.सी से स्नातक की डिग्री भी प्राप्त की है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद
से ही वह अपने प्रयासों द्वारा सामाजिक कार्यों में अपना सफल योगदान अंकित करा
रहें हैं. भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देकर वह
जनकल्याण कार्यों में भी संलग्न रहते हैं. वर्तमान में दिनेश जी वार्ड-46, यशोदा
नगर पूर्व, कानपुर से पार्षद के तौर पर सामाजिक व क्षेत्रीय विकास कार्य संपन्न कर
रहें हैं.
राजनीतिक पर्दापण
सामाजिक हित से जुड़े कार्यों को पूर्ण करने के उद्देश्य से भाजपा से जुड़े
दिनेश जी ने वर्ष 1992 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी ज्वाइन की और यहीं से
अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत की. लम्बे समय तक भाजपा में रहते हुए उन्होंने युवा
मोर्चा अध्यक्ष पद और जिला कार्यकारिणी सदस्य के पदों पर अहम भूमिका निभाई.
अथक प्रयासों व उन...