HarilalPrasad
Part of Article - HarilalPrasad
हरिलाल प्रसाद भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. राजनीतिज्ञ होने के अलावा हरिलाल प्रसाद पेशे से डॉक्टर भी है. मजदूर खेतीहर परिवार का यह शख्स समाज सेवा को अपना उद्देश्य बताते हैं. वह बताते हैं कि राजनीति में आने का उद्देश्य ही उनका समाज सेवा से जुड़ा रहा है. बचपन से ही आभाव का सामना करते आए हरिलाल का जीवन हमेशा संघर्षों में ही बीता. उनके परिवार में कोई भी पढ़ा लिखा नहीं था. हरिलाल प्रसाद बताते हैं कि जब वह देखते थे कि दूसरे इतने खुशहाल हैं उनके मन में यह ख्याल आता था हम इतने गरीब क्यों हैं?मात्र 13-14 साल की उम्र में ही वह छात्र संगठन से जुड़ गए थे. खुद ही उम्र में छोटे हरिलाल प्रसाद दूसरे बच्चों को भी पढ़ाई का महत्व समझाते थे. वह दूसरे बच्चों को पढ़ने के लिए जागरुक करते थे. वह बच्चों को बताते थे कि आप अगर पढ़ोगे नहीं तो आपके साथ हो रहे हैं शोषण को भी समझ नहीं पाओगे, आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ पाओगे.1991 में 12वीं पास कर वह दिल्ली आए. यहां भी आने पर उन्होंने देखा कि मजदूरों का शोषण हो रहा है. गरीब लोगों के साथ काफी भेदभाव होता है. इससे दुखी हरिलाल प्रसाद का संपर्क सीपीआईएम की छात्र इकाई स्टूडेंट फेडरेश...