Dheerendra kumarTripathi
Part of Article - Dheerendra kumarTripathi
नाम : धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठीपद : पार्षद (भाजपा), वार्ड- 52, गीता नगर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71182989परिचय
लगभग 17-18 वर्षों से
सक्रिय राजनीति कर रहे धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी भारतीय जनता
पार्टी के एक युवा नेता हैं, जो वर्तमान में वार्ड - 52, गीता नगर, कानपुर से पार्षद चुने गये हैं. पेशे से इंजीनियर
रह चुके धीरेन्द्र त्रिपाठी ने गोंडा के एक सरकारी कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा प्राप्त किया है तथा प्रारम्भ से ही समाज सेवा के
कार्यों में रुझान होने के कारण उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. राजनीतिक पर्दापणउच्च शिक्षा प्राप्त धीरेन्द्र त्रिपाठी की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीतिक ही रही है. स्वयं उनकी माँ इसी वार्ड
से पार्षद के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं. अपने बड़ों से प्रेरित होकर व समाज कल्याण
की भावना से वह सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े.
भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए वार्ड अध्यक्ष से लेकर जिले के पदाधिकारी के पद तक का सफ़र तय कर
चुके धीरेन्द्र त्रिपाठी वर्तमान में वार्ड-52, गीता नगर, कानपुर से पार्षद के पद पर अपनी सेवाएं दें रहें
हैं. सामा...