NirmalYadav
Part of Article - NirmalYadav
Name- Justice Nirmal YadavDesignation- Retired Judge High Court, UttrakhandBadge number- 71182944Program associated- Political Innovator एक किसान परिवार से ताल्लुख रखने वाली जस्टिस निर्मल यादव जी एक राजनीतिक नवप्रर्वतक हैं। निर्मल जी के पिता 1952 में रेवाड़ी के जाकिर साना रावल विधान सभा से विधायक ‘‘जनप्रतिनिधि’’ रह
चुके हैं। इसी विरासत को आगे ले जाने के लिए निर्मल जी उत्तराखंड़ हाईकोर्ट से सेवानिवृत होने के बाद राजनीति में आई राजनीति में आने का उद्देश्य लोगों की सेवा करना है।
निर्मल यादव कांग्रेस पार्टी से जुड़ी
हुई हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने समाज सेवा के लिए रेवाड़ी
में एक स्कूल बनवाया है, जिसमें वह गरीब व असहाय लोगों के
बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रहीं हैं। निर्मल जी ने गुड़गांव के सरकारी कालेज से बीएससी उत्तीर्ण किया। इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिर्वसिटी चंड़ीगढ़ से लॉ किया, वहीं
से मास्टर ऑफ लॉ किया
इसके बाद उन्होंने एक वर्ष तक गेस्ट लैक्चरर के रुप में पंजाब यूनिर्वसिटी चंड़ीगढ़
के लॉ विभाग में काम किया। इसके बाद उन्होंने 1979
से 1986 तक पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सहयोगी
...