AmalKumar
Part of Article - AmalKumar
नाम : अमल कुमार पद : पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, युवा जदयू नवप्रवर्तक कोड : 71182721 वेबसाइट : http://amalkumar.in/ http://yuvajdudelhi.org/ अमल कुमार भारतीय राजनीतिज्ञ और जनता दल (यूनाइटेड) के सक्रिय नेता है. फिलहाल वह दिल्ली के युवा जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष हैं. महज कुछ वर्ष पहले ही यानि 2010 में जनता दल यूनाइटेड से जुड़े अमल कुमार ने राजनीति में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है. आप जनता दल
यूनाइटेड से जुड़ने से पहले रामविलास पासवान की पार्टी से वर्ष 2009 में जुड़े थे जहां वह दलित सेना में थे. मगर यहां वह जो करना चाह रहे थे वह कर नहीं पा रहे थे. ऐसे में उन्हें जनता दल यूनाइटेड से जुड़ने का मौका मिला और तब से अब तक वह जनता दल यूनाइटेड में सक्रिय तौर पर कार्य कर रहे हैं. आप समाजसेवी के तौर पर भी सक्रिय रहे हैं. मुख्य तौर पर अमल
कुमार बिहार के मूल निवासी हैं और बेगूसराय के रहने वाले हैं. दिल्ली में उनका
निवास स्थान रोहिणी है. वैसे तो इनकी छवि राजनेता की है मगर व्यक्तिगत तौर पर
इन्होंने अपने मेहनत और कार्यों से लोगों के दिल में अपना अलग स्थान बना रखा है.1997 में वह बिहार से ...