SatyaPrakash Shankhwar
Part of Article - SatyaPrakash Shankhwar
नाम – सत्य प्रकाश शंखवार
पद - अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद,
पुखरायां
नवप्रवर्तक कोड – 71183339वेबसाइट - http://satyaprakashsankhwar.in/
परिचय –
भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले एक लम्बा राजनीतिक सफर तय करने वाले सत्य
प्रकाश शंखवार वर्तमान में भाजपा से नगर पालिका परिषद, पुखरायां, कानपुर देहात के
अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. वह मूलरूप से देवगांव, कानपुर देहात के रहने वाले हैं,
किन्तु वर्तमान में अपने राजनीतिक क्षेत्र पुखरायां में रहते हैं. उन्होंने अपनी
प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव व आस- पास के कस्बों से प्राप्त की. इसके बाद आगे की
पढ़ाई के लिए वह पुखरायां आ गए, जहां के रामस्वरूप ग्रामोद्योग डिग्री कॉलेज से
उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया. शिक्षा प्राप्ति के बाद उन्होंने अपना निजी
व्यवसाय प्रारम्भ किया. शिक्षा और व्यापार के साथ ही समान्तर रूप से वह राजनीति की
दिशा में भी आगे बढ़ते रहे.
राजनीतिक पदार्पण –
करीब 38 वर्षों से राजनीति में सक्रिय सत्य प्रकाश शंखवार ने सर्वप्रथम छात्र
राजनीति से इस क्षेत्र में कदम रखा. ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने रामस्वरूप
ग्रामोद्योग डिग्री कॉलेज में छात्र संघ से सा...