VikrantTongad
Part of Article - VikrantTongad
परिचयविक्रांत तोंगड़ पर्यावरण संरक्षणवादी हैं. यह एक ऐसे प्रकृति प्रेमी या कह लीजिये जुनूनी शख्स हैं जो ना सिर्फ पर्यावरण को बचाने के लिए काम कर रहे हैं बल्कि अपना पूरा वक्त ही प्रकृति के लिए समर्पित किया हुआ है. विक्रांत सोशल एक्शन फॉर फारेस्ट एंड एनवायरनमेंट नामक गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष हैं. सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ और दिल्ली यूनिवर्सिटी से से पढ़ें विक्रांत अपने शिक्षा के दिनों से ही समाज सेवा के कार्य के प्रति गंभीर रहे हैं. पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के प्रति इनकी अथाह जिज्ञासा ने इन्हें पर्यावरणीय विश्लेषक के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया. 2010 से ही विभिन्न वातावरणीय मुद्दों से जुडकर समाज सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं.एनजीओ सोशल एक्शन फॉर फारेस्ट एंड एनवायरनमेंट (SAFE) के माध्यम से विभिन्न मुद्दों को उठाया वर्ष 2013 में विक्रांत के द्वारा एनजीओ SAFE (Social Action for Forest & Environment ) की नींव रखी गई, जिसके माध्यम से इन्होंने बहुत सी मुहिम चलाई. जिला गौतम बुद्ध नगर में बिल्डर्स द्वारा भूजल का अवैध दोहन रुकवाने में SAFE का योगदान अतुलनीय रहा, जिसके...