LeninRaghuvanshi
Part of Article - LeninRaghuvanshi
लेनिन रघुवंशी जी जन जागरूकता समिति के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं । बनारस के रहने वाले
लेनिन जी ने शिक्षा गुरुकुल कांगड़ी से पूरी की है । ये समाज को एक रूप में लाना चाहते
हैं जिसके लिए जातिवाद , ब्राह्मणवाद को खत्म करने
की सोच रखते हैं ।
लेनिन जी का मानना है , कि कई बातों के लिए आलोचना की आवश्यकता है किंतु हर बात को उठा कर खत्म भी नही किया जा सकता । उन्होंने कहा कि आज देश को पार्टियां
धर्म जाती के आधार पर बाँटने की कोशिश कर रहीं हैं लेकिन अगर हम अपने वेदों को पढ़ें
तो यजुर्वेद में राष्ट्र की परिभाषा धर्म जाती के आधार पर नही बनाई गई है । यजुर्वेद
में लिखा है , कि अलग- अलग मतों के लोग जहां एक साथ रहते हैं , उसे राष्ट्र कहते हैं ।
उन्होंने कहा कि जातिवाद हम मनुष्यों का ही बनाया गया है, लेकिन वास्तव में हम सभी ऋषियों के पुत्र हैं इसीलिए सबके गोत्र कहीं न कहीं समान
होते हैं । उस समय सभी ऋषिपुत्र थे बस उनके कार्य बातें हुए थे , कुछ राज चलते थे कुछ पुरोहित का कार्य करते थे। ब्राम्हणों
ने ही ब्राह्मणवाद और गुरुसुप्त बनाया । पुरोहितों ने ही छान्दाव उपनिषद में पुरार्जन्म
...