टपकती बूंदों में सरस्वती नदी की खोज
Part of Article - टपकती बूंदों में सरस्वती नदी की खोज
पौराणिक नदी सरस्वतीआज सरस्वती नदी जिसे एक पौराणिक नदी माना जाता है और जिसकी चर्चा वेदों में भी है फिर से एक बार खबरों में है. खबर है इसके पुनर्जीवित किये जाने की. वैसे सरस्वती के पुनर्जन्म के लिए किया जाने वाला यह प्रयास नया नहीं है. इससे पहले भी वर्ष 2006 में इस तरह के प्रयास किये गए थे फिर साल 2008 में इसके लिए गंभीरता दिखाई गई, लेकिन तेजी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बनने के बाद आई.ग्रंथों में भी सरवास्ती के सूखने का जिक्रपौराणिक हिन्दु ग्रंथों तथा ऋग्वेद में सरस्वती नदी का वर्णन मिलता है, यह प्रमुख नदियों में से एक है. ऋग्वेद के नदी सूक्त में एक श्लोक (10.75) आता है जिसमें सरस्वती नदी को यमुना के पूर्व और सतलुज के पश्चिम में बहती हुई बताया गया है. यही नहीं आज जिस तरह से सरस्वती सूख चुकी है वैसा ही कुछ उदहारण हमें उत्तर वैदिक ग्रंथों जैसे ताण्डय और जैमिनिय ब्राह्मण में भी मिलते हैं जहां सरस्वती नदी को मरुस्थल में सुखा हुआ बताया गया है, महाभारत भी सरस्वती नदी के मरुस्थल में विनाशन नाम के स्थान में अदृश्य होने का वर्णन करता है. सरस्वती नदी एक विशाल नदी थी. यह पहाड़ों को त...