AtulTiwari
Part of Article - AtulTiwari
नाम : अतुल तिवारी पद : डायरेक्टर , संवाद सामाजिक संस्था, लखनऊनवप्रवर्तक कोड : 71183046 परिचय :सामजिक नवप्रवर्तन के द्योतक अतुल तिवारी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वें 1998 से सामाजिक कार्यों से जुड़कर जन साधारण को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. अपने संगठन सवांद सामाजिक संस्था के माध्यम से वें लखनऊ, बाराबंकी तथा प्रतापगढ़ जिलों में लोगों को सरकारी परियोजनाओं के असल लाभों के बारे में सचेत कर रहे हैं. समजिक उद्देश्य :तिवारी जी अपने संगठन के जरिये वंचित लोगों को उनके अधिकारों को ग्रहण करने के उचित तरीके समझाते हैं. उनके अनुसार आज समाज में सवांदविहीनता ने घर कर लिया है. लोगों के व्यवहार में संकुचन आ गया है. पहले जहां ग्रामों में चौपालें, बैठकें, वार्ताएं इत्यादि माध्यम लोगों में ज्ञान का प्रचार किया करते थे, वहीं आज मनुष्य स्वयं में सिमट कर रह गया है. इसका दुष्परिणाम यह हुआ है कि गाँव, कस्बों में सटीक जानकारियां पहुंच ही नहीं पाती और जरुरतमन्द वर्गों को उनके अधिकारों की खबर होती ही नहीं है. सवांद संगठन के माध्यम से तिवारी जी इसी प्रकार के लोगों तक जरूरी जान...