संक्षिप्त परिचय-
उत्तर प्रदेश में यमुना एवं चंबल नदी के तट पर बसा शहर इटावा अपनी विरासत और परंपराओं के समेटे हुए है. इटावा शहर के खाने में चार चांद लगाने में स्वादिष्ट बेड़हीं, कुरकुरी कचौरियां, चाशनी से लबरेज जलेबियों का अपनापन खूब लुभाता है. यहां की नान खटाई, पेड़े और घेवर से मुंह मीठा करने के लिए किसी वजह का होना महत्व नहीं रखता. शहर को और लुभावना बनाने के लिए प्रशासन द्वारा साल में दो बार प्रदर्शनी या कहे की बड़े रूप में मेला लगाया जाता है जिसे वहां नुमाइश के नाम से जाना जाता है.
शहर खाने और धार्मिक
स्थलों के लिहाज से खास माना जाता है. शहर की सकरी गलियां और पूराने नाम वाले
मोहल्ले मिट्टी से जुड़ने और अपनी सभ्यता को जीने की वजह बनते हैं. इटावा शहर अपनी
ठेठ बोली और ब्रज के रंगों को झलकाता है. कानपुर डिस्ट्रिक्ट से 137 किमी दूर बसा
इटावा पुरानेपन के साथ ही नये आयामों को छूता नजर आता है फिर बात चाहे एक्सप्रेस
वे की करें या पढ़ाई को बेहतर दिशा देते कॉलेजों की. शहर को किसी भी लिहाज से कम
आंकना गलत होगा. इटावा बड़े शहरों की तरह अपनी तेज रफ्तार नहीं बल्कि सुस्त,
तंगहाल सड़कों के साथ व्यवहार और वहां के अपनेपन को महसूस करने वाला शहर है.
ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य-
शहर का नाम इटावा
उसके सीमा क्षेत्र के पास मौजूद ईंट केंद्रों के कारण पड़ा. चंबल नदी के पास बसा
यह शहर समृद्ध
इतिहास का प्रणेता माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि मध्यकाल में कांस्य युग से
भूमि का अस्तित्व था। आर्य जाति के सबसे शुरुआती लोग जो कभी यहां रहते थे, उन्हें पंचालों के रूप में जाना जाता
है। 1857 के विद्रोह के दौरान भी यह शहर प्रमुख स्थान माना जाता था. महाभारत और
रामायण के दौर में भी इस शहर के होने के कई लक्षण दृष्टिगोचर होते हैं. इटावा शहर
भारत के ग्रेट हेज से कुछ अवशेषों की दूरी पर है, जो ब्रिटिश शासकों द्वारा स्थापित एक अंतर्देशीय कर रेखा भी थी. ऐसा
भी माना जाता है कि आर्यों ने यहीं
सर्वप्रथम रहना शुरु किया जिन्हें पांचाल के नाम से भी जाना जाता था.
प्रशासनिक ढांचा-
2311
वर्ग किमी में फैले शहर में सभी जाति के लोग निवास करते हैं. 8 ब्लाक, 8 नगर
पालिकाओं और 6 तहसीलों वाले इटावा जनपद में आज भी पुराने समय वाली गलियां और
मोहल्ले के नाम बड़े रोचक प्रतीत होते हैं. 471 में ग्राम पंचायत वाले शहर में 692
गांव भी है.
शिक्षा एवं स्वास्थ-
इटावा शहर वहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने का पुरा प्रयास करता है. शहर के पास स्थित सैफई समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां मौजूद सरकारी अस्पताल लोगों को लगातार बेहतर स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने का कार्य कर रहा है. 108 और 102 नंबर मिला कर तुरंत ही एंबुलेंस की व्यवस्था प्राप्त की जा सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में देखें तो शहर में बड़े-बड़े स्कूल जो यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएससी, आईसीएससी जैसे अन्य बोर्ड्स की बेहतरीन शिक्षा मुहैय्या करवाते हैं.
जलवायु-
इटावा उत्तर प्रदेश की प्रमुख डिस्ट्रिक्ट में से एक है. यहां ऋतु परिवर्तन ग्रीष्म, बारसात, पतझड़, शीत ऋतुओं को प्रमुख रूप से देखा जा सकता है. मुख्य रूप से ग्रीष्म ऋतु अप्रैल से जून- जुलाई, जुलाई से सितंबर माह तक बरसात और अक्टूबर से फरवरी तक बेहतरीन मौसम के साथ-साथ हाड़कपाऊ ठंड भी शहरवासियों को अपना रंग दिखाती है.
कृषि -
शहर में मौसमी फलों साग-सब्जी के
अलावा यहां मसालों, दाल, ऐलोवेरा आदि की खेती होती है. जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार लगातार कृषि से जुड़ी
जानकारियों को लोगों तक पहुंचाते रहते हैं. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, ड्रिप
सिंचाई के लिए 100 हेक्टेयर और
रैनगन/स्प्रिंकलर के लिए 335 हेक्टेयर जैसे लक्ष्य निर्धारित
कर खेतों में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. किसानों को मिलने वाली
योजनाओं जिसमें किसानों को 80 से 90 प्रतिशत
तक अनुदान दिया जाता है, की जानकारी लगातार किसानों को देते रहते हैं.
जनसंख्या एवं साक्षरता दर-
2011 की जनसंख्या के अनुसार इटावा की जनसंख्या लगभग 1,581,810 रही जिसमें पुरुषों की संख्या
845,856 और महिलाओं की संख्या 735,954 रही. इसके पहले 2001 में शहर की जनसंख्या
करीब 1,338,871 थी. जिसमें पुरुषों की कुल संख्या 720,749 एवं महिलाओं की कुल संख्या 618,122 थी, जो वर्तमान से 18.15 कम थी.
शहर की कुल जनसंख्या का 23.16 प्रतिशत हिस्सा शहर में रहता है.
यदि बात करें साक्षरता दर की
तो 2011 की जनसंख्या के अनुसार इटावा में 1,062,003 पढ़े-लिखे हैं. ये दर 2001 में
766,407 थी. वर्गानुसार आंकड़े देखें तो कुल पुरुष वर्ग में साक्षरता 86.6 प्रतिशत
और महिलाओं में 69.61 प्रतिशत है जिसका आंकलन किया जाए तो अभी भी महिला वर्ग को और
बेहतर शिक्षा देने एवं जागरुक करने की आवश्यकता है.
पर्यटन-
शहर में पढ़ाई के साथ-साथ घूमने-फिरने की भी बेहतरीन जगहें हैं. जिनमें आते हैं प्रसिद्ध वैंकटेश्वर मंदिर, भैरव मंदिर, कालीवाहन मंदिर. यदि बात करें कालीवाहन मंदिर की तो यह शहर को अतिधार्मिक प्रवृति प्रदान करता है. मंदिर में वैष्णो देवी की तीनों देवियों के साथ सभी देवताओं की अगल-अगल प्रतिमाएं शोभायमान होती हैं. सांईं मंदिर को देखने जाएं तो सुबह-शाम होने वाली आरती मन को भाव-विभोर कर देने में सार्थक साबित होती है. मंदिर में धार्मिक प्रवृति के अलावा नवीनता को दर्शाने के लिए फाउंटेन और सफेद रंग के साथ अपनी सौम्यता को दर्शाता है. इसके अलावा लायन सफारी पार्क भी मौजूद है. राजा कुमार सिंह का किला वहां प्राचीनता और संप्रभुता का प्रतीक है. विक्टोरिया पार्क के साथ ही प्रति वर्ष लगने वाली नुमाइश भी किसी रूप में पर्यटन के लिहाज से कम नहीं आंकी जा सकती.
Reference-
http://cgwb.gov.in/District_Profile/UP/Etawah.pdf
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/etawah/1560625587890-etawha-news46