यमुना और हिंडन नदी के मध्य में स्थित जिला पूर्वी दिल्ली (ट्रांस यमुना क्षेत्र) देश की राजधानी दिल्ली का एक प्रशासनिक जिला है. यह एक हिंदीभाषी जिला है तथा प्रशासनिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से यह दिल्ली का एक महत्वपूर्ण जिला है. आइए नज़र डालते हैं पूर्वी दिल्ली के विस्तृत स्वरूप पर...
भौगोलिक पृष्ठभूमि –
पूर्वी दिल्ली 28°38′24″ उत्तरी अक्षांश 77°17′24″ पूर्वी देशांतर रेखा के मध्य तथा समुद्रतल
से करीब 239 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह जिला पूर्व में गाज़ियाबाद, पश्चिम में
यमुना नदी, उत्तर में उत्तर पूर्व दिल्ली और दक्षिण में गौत्तमबुद्धनगर (नोएडा) से
घिरा हुआ है. पूर्वी दिल्ली का क्षेत्रफल 64 वर्ग किलोमीटर है, जो कि दिल्ली के
कुल क्षेत्रफल का 4.34%
है. यह जिला समतल व मैदानी क्षेत्र में बसा हुआ है तथा इसका 2.99 वर्ग किलोमीटर
क्षेत्र वनों से घिरा हुआ है.
प्रशासनिक विभाजन –
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शासनाधीन यह जिला तीन
उपमंडलों गांधी नगर, प्रीत विहार और विवेक विहार में विभाजित है. इस जिले में एक
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र व आठ विधानसभा क्षेत्र हैं. इसके अलावा नगर निगम के आधार
पर पूर्वी दिल्ली को 40 वार्डों में विभाजित किया गया है. पूर्वी दिल्ली का सबसे
बड़ा अधिकारी डिस्ट्रिकट मजिस्ट्रेट (डीएम) है. इसके अलावा जिले का प्रत्येक
उपमंडल के लिए एक एसडीएम की नियुक्ति की गई है.
जनसांख्यिकी –
पूर्वी दिल्ली, दिल्ली के सबसे बड़े जिलों में से एक है तथा 2011 की जनगणना के
आधार पर इस जिले की कुल जनसंख्या 17,07,725 है, जिसमें कि 907,500 पुरूष तथा 794,074 महिलाएं हैं. यह
आंकड़ा दिल्ली की कुल आबादी का 10.18 प्रतिशत है. साथ ही पूर्वी जिले का जनसंख्या
घनत्व 27,132 वर्ग कि.मी., लिंगानुपात 884 व बाल लिंगानुपात 871 है.
जनसंख्या घनत्व के आधार पर यह जिला प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा जिला है. इसके
अलावा पूर्वी दिल्ली की साक्षरता दर देश के कई अन्य जिलों की तुलना में बेहतर है
तथा जिले की औसत साक्षरता दर 89. 31 प्रतिशत (पुरूष साक्षरता दर 93.13 व महिला
साक्षरता दर 84.99 प्रतिशत) है.
वैसे तो पूर्वी दिल्ली को जाट व गुर्जरों का गढ़ माना जाता है, किन्तु इसके
विभिन्न भागों में अलग- एलग समुदाय के लोग रहते हैं. इसके अंतर्गत मयूर विहार फेज
1 और 2 में बंगाली और क्रिस्चियन समुदाय व
मयूर विहार फेज 3 में दक्षिण भारतीय बहुसंख्यक वर्ग के रूप में रहते हैं. वही सीलमपुर और गीता
कॉलोनी में क्रमशः मुस्लिम, सिख और पंजाबी समुदाय बहुसंख्या में है. साथ ही पूर्वी
दिल्ली में देश के अन्य राज्यों से नौकरी के लिए आये लोग भी बड़ी संख्या में निवास
करते हैं.
जलवायु एवं तापमान –
देश के उत्तरी क्षेत्र में स्थित पूर्वी दिल्ली का मौसम उत्तर भारत के अन्य
राज्यों का भांति ही है. इस जिले सर्दियों का मौसम नवबंर से शुरू होता है, जिसमें
कि जनवरी का महीना सबसे ठंडा होता है. शीतकाल में जिले का औसत तापमान 7.3 डिग्री
सेल्सियस रहता है. वहीं यहां गर्मियों का मौसम अप्रैल–मई से शुरू होता है तथा जिले
में जून का महीना सबसे गर्म होता है. ग्रीष्मकाल में इस जिले का अधिकतम तापमान 46-
47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
वहीं यहां मानसून जुलाई से सितंबर के बीच में रहता है. इस दौरान पूर्वी दिल्ली
में औसत 451 मिमी वर्षा होती है, जो कि जिले की कुल वार्षिक वर्षा का 81 प्रतिशत
है. साथ ही जिले में शेष वर्षा शीत ऋतु के समय होती है.
ड्रेनेज सिस्टम –
पूर्वी दिल्ली यमुना नदी के तट पर बसा हुआ है तथा इस जिले से किनारे से उत्तर- दक्षिण की ओर बहते हुए यमुना नदी जिले के संपूर्ण ड्रेनेज सिस्टम को नियंत्रित करती है. पूर्वी दिल्ली का 0.35 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में जलस्त्रोतों (नदी, नालों, झील, तालाबों) से घिरा हुआ है.
वहीं जिले के 0.17 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई संजय झील यहां का सबसे लम्बा व महत्वपूर्ण जलस्त्रोत है. इसके अलावा यह एक बाढ़ प्रभावित जिला भी है व मानसून के दौरान यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से पूर्वी दिल्ली के बहुत से क्षेत्र बाढ़ में डूब जाते है.
प्रसिद्ध स्थल –
पर्यटन के दृष्टिकोण से दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर इसी जिले के अंतर्गत आता है, जो कि दिल्ली आने वाले प्रत्येक पर्यटक को अपनी भव्यता व बेजोड़ शिल्पकला के चलते आकर्षित करता है.
इसके अलावा यमुना स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, संजय झील, प्रीत विहार स्थित शिव मंदिर,
आदि पूर्वी दिल्ली के कुछ प्रसिद्ध व दर्शनीय स्थल हैं. वहीं खरीदारी व लोगों की
सुविधा के लिहाज़ से इस जिले में गांधी नगर बाजार, लक्ष्मी नगर बाजार, कृष्णा नगर
स्थित छोटा बाजार, सीलमपुर मार्किट के अलावा कई माल्स जैसे वी3एस (लक्ष्मी नगर),
फन सिनेमा हॉल (लक्ष्मी नगर), स्टार सिटी मॉल (मयूर विहार फेज 1), क्रॉस रिवर मॉल
(शाहदरा) भी स्थित हैं.
स्वास्थ्य व शैक्षिक सुविधाएं –
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज़ से पूर्वी दिल्ली में कई नामी मेडिकल केन्द्र और
अस्पताल स्थित हैं –
·
दिल्ली राज्य कैंसर इंस्टीट्यूट
·
गुरू तेग बहादुर अस्पताल
·
मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
·
मानव व्यवहार और संबद्ध विज्ञान संस्थान
·
लाल बहाहुर शास्त्री अस्पताल
इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय व
इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कई प्रसिद्ध कॉलेज व तकनीकी शिक्षण संस्थान भी
स्थित हैं.
REFRENCES :
http://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DoIT_DCEastUpdated/dc+of+east+delhi+updated/home
http://cgwb.gov.in/District_Profile/Delhi/East.pdf
http://www.census2011.co.in/census/district/171-east-delhi.html