संक्षिप्त विवरण –
बिहार के प्रमुख जिलों में से एक बक्सर प्रदेश का अत्यंत प्राचीन व ऐतिहासिक दृष्टिकोंण से महत्वपूर्ण जिला है. यह बिहार की राजधानी पटना से 125 किमी की दूरी पर है. यह जिला उत्तर- प्रदेश के बलिया
जिले के दक्षिण में रोहतास जिले एवं पश्चिम में उत्तर गाजीपुर जिले एवं पूर्व में
भोजपुर जिले से घिरा हुआ है. प्राचीनकाल में इस जिले को “सिद्धाश्रम”, “करूष”, “वेदगर्भापुरी”, “तपोवन”, “चैत्रथ “, “व्याघ्रसर”,
“बक्सर” आदि नामों से जाना जाता था.
कई प्राचीन किवदन्तियों
व मान्यताओं का गवाह रहा बक्सर सन् 17 मार्च 1991 में अपने मूल अस्तित्व में आया.
इससे पहले यह भोजपुर जिले का उपखंड था. इस जिले में 2 अनुमंडल एवं 11 प्रखंड है. बक्सर
जिले के अंतर्गत बक्सर सदर और पुराने भोजपुर जिला के अंतर्गत डुमराव अनुमंडल में आता
है. इस जिले का मुख्यालय बक्सर शहर के अंतर्गत स्थित है, जो कि बक्सर के मुख्य शहर
के रूप में भी जाना जाता है.
इतिहास –
बक्सर जिला महज़ ऐतिहासिक ही नहीं बल्कि पौराणिक,
सांस्कृतिक व आध्यात्मिक दृष्टिकोंण से भी अहम स्थान रखता है. प्राचीन पुराणों में
भी देवी- देवताओं के युद्धक्षेत्र के रूप में इसका वर्णन रहा है. वहीं इस जिले का
आधुनिक इतिहास कई मुगल शासकों के शासन व युद्ध का गवाह है. साथ ही पुरातत्व विभाग
को इस जिले के हड़प्पा व मोहनजोदड़ो की संस्कृति से संबंध होने के प्रमाण भी मिले
हैं.
इस जिले का इतिहास रामायण से भी प्राचीन है. बक्सर में ही विश्वामित्र का आश्रम स्थित है व मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान राम व लक्ष्मण ने अपनी शिक्षा- दीक्षा प्राप्त की थी व यहीं श्री राम ने राक्षसी ताड़का का संहार किया था. ऋषि दुर्वासा के अभिशाप से ग्रसित ऋषि वेदशीरा के बाघ के चेहरे को पूर्वावस्था में लाने के लिए इसी स्थान पर एक पवित्र कुंड में स्नान कराया गया था, जिसके बाद इसे व्याघ्रसर कहा जाने लगा.
वहीं मुगलकालीन इतिहास की बात करें तो सन् 1539 में मुगल शासक हुमायूं और शेर शाह के बीच लड़ा गया प्रसिद्ध चोसा का युद्ध बक्सर में ही हुआ था. इसके अलावा अवध के नवाब शुजा-उद-दौलह व मुगल सम्राट शाह आलम के मध्य व 1764 में
ब्रिटिश व मीर कासिम के मध्य भी बक्सर में ही युद्ध हुआ था.
पर्यटन स्थल –
बक्सर जिले के प्रमुख
दर्शनीय स्थल इस प्रकार हैं –
बिहारी जी का मंदिर –
भगवान कृष्ण का यह प्राचीन मंदिर
बक्सर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है. इसका निर्माण 1825 में महाराजा जयप्रकाश
सिंह ने करवाया था.
बक्सर आने वाले पर्यटकों के लिए यह मैदान खासा आकर्षण का केन्द्र है. इसी मैंदान में अवध के नवाब शुजा-उद-दौलह व मुगल सम्राट शाह आलम तथा ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब मीर कासिम के मध्य युद्ध लड़ा गया था, जिसे बक्सर की लड़ाई के नाम से जानते हैं.
चौसा का मैदान –
इसी मैदान में 26 जून
1539 को हुमायूं व शेरशाह सूरी के बीच युद्ध लड़ा गया था. यह मैदान भी पर्यटकों के
आकर्षण का केन्द्र है.
भौगोलिक पृष्ठभूमि –
बक्सर जिला उत्तर में
गंगा नदी एवं दक्षिण में उत्तर मध्य रेलवे के मध्य में स्थित है. यह जिला 25 डिग्री 18’- 25 डिग्री 45’ उत्तरी अंक्षाश और 84 डिग्री 20’- 84 डिग्री 40’ पूर्वी देशांतर रेखा के मध्य स्थित है. जिले का क्षेत्रफल 1624 वर्ग किलोमीटर है. यह समुद्र तल से
55 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है तथा
यहां का भूमि क्षेत्र मुख्यतः समतल व मैदानी है.
यह जिला उत्तर व उत्तर-
पश्चिम में गंगा नदी तथा पश्चिम व दक्षिण- पश्चिम में कर्मनासा नदी से घिरा हुआ
है. बक्सर में गेहूं उत्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. वहीं यदि वनों के
लिहाज़ से कभी काफी समृद्ध माने जाने वाले बक्सर में आज कटाई के कारण बहुत कम वन
बचे हैं. यहां प्रमुख रूप से आम, शीशम व बांस आदि से घिरे बन पाये जाते हैं. वहीं
बक्सर में किसी भी प्रकार के खनिज नहीं पाये जाते हैं.
जलवायु –
उत्तर- भारत का जिला
होने के कारण बक्सर की जलवायु सामान्य है. यहां मार्च से मई के मध्य ग्रीष्म ऋतु,
जून से सितबंर तक मानसून व अक्टूबर से फरवरी तक शीत ऋतु रहती है. जिले में अधिकतम
वर्षा जुलाई- अगस्त में होती है, साथ ही जनवरी का माह यहां सबसे ठंडा होता है तथा
इस माह में कभी- कभी तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच जाता है.
बक्सर जिले का प्रमुख
जल स्त्रोत सोन व गंगा नदी हैं. इसके अलावा यहां कई कुएं, तालाब व नहरें भी स्थित
हैं. जिनके माध्यम में मुख्य रूप से सिंचाई हेतु जल की आपूर्ति की जाती है. वहीं
जिले के लोगों ने अपनी सुविधा के लिए व वर्षा के जल को एतत्रित करके उसका सिंचाई
में उपयोग करने के लिए कई कृत्रिम स्त्रोत (नाले आदि) भी बनाएं हैं.
जनसांख्यिकी –
2011 की जनगणना अनुसार, बक्सर जिले की कुल
जनसंख्या 17,06,352 है, जिसके अंतर्गत
पुरूषों व महिलाओं की संख्या क्रमशः 8,87,977 (52.65%) व 8,18,375 (47.35%) है. यहां का
जनसंख्या घनत्व 63 वर्ग/ किमी है. वहीं
जिले की साक्षरता दर 70.04 प्रतिशत है, जिसमें कि पुरूष साक्षरता दर 80.72 प्रतिशत
व महिला साक्षरता दर 58.63 प्रतिशत है.
प्रशासनिक विभाजन –
नागरिक सुविधाएं –
बक्सर में नागरिक सुविधाओं के संदर्भ में बात करें तो स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज़ से 13 अस्पताल है. साथ ही शिक्षा की उपलब्धता महर्षि विश्वामित्र विश्वविद्यालय स्थित है. वही मुनीम चौक बक्सर में जिले का पुराना डाकघर स्थित है. इसके अलावा जिले में 6 बैंकें व सुरक्षा के दृष्टिकोंण से 16 पुलिस स्टेशन भी मौजूद हैं. वहीं औद्योगिक विकास की बात करें तो बक्सर में साबुन, लकड़ी व चमड़े का उद्योग तेजी से फल- फूल रहा है.
REFRENCES -
http://cgwb.gov.in/District_Profile/Bihar/Buxar.pdf
https://data.gov.in/resources/town-amenities-buxar-district-bihar-2011