Amit Kumar Yadav 757
Amit Kumar Yadav 09/28/2020 AMt 7:00AM
राजनीति की पाठशाला मे सोशल मीडिया के उपयोग के माध्यम से ये निम्नलिखित कार्यों को करना उद्देश्य है :-
- भारतीय नागरिकों मे राजनैतिक मामलों के विषय मे जागरूकता लाना उन्हे उनके विभिन्न राजनीतिक विषयों के प्रति अवगत कराना
- लोगों मे रजनीति की समझ पैदा करना और लोगों को उन सिद्धांतों से अवगत कराना जिनपर हमारा समाज और संविधान टीका हुआ है
- आज की स्थिति मे उन मूल्यों का आंकलन करना
- सच्चाई और अखंडता की एक सामाजिक समझ को विकसित करना जिससे सभी राजनीतिक गतिविधियों का सही प्रकार से समन्वय हो सके
- लोगों मे पहले से बनी राजनीति की खराब छवि को बदलकर एक नयी स्वच्छ और लोकतान्त्रिक छवि को विकसित करना
- युवा वर्ग को राजनीतिक गतिविधियों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना ताकि भविष्य के महान नेताओं को पदार्पण हो सके
हमारा एक ही मूल मंत्र है जिसे हम हर वक़्त इस्तेमाल मे लाते हैं और जो है "सीखना , समझना, नेत्रत्व करना"। हमारा मानना है की देश मे एक सकारात्मक बदलाव लाने का और देश को विकास की ओर ले जाना का सबसे अच्छा तरीका है देश के युवाओं मे शिक्षा का प्रचार करना जो की ईमानदार राजनीतिक प्रयासों से ही संभव हो सकता है ।
हम जैसे ही लोगों मे शिक्षा और मूल सिद्धांतों का संचार करने मे सफल होंगे लोगों का राजनीति को देखने और समझने का तरीका हमेशा के लिए बदल जाएगा । हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं की लोगों मे सैद्धान्तिक समझ और बदले हुए राजनीतिक चित्रण के बाद देश की नई पीढ़ी अधिक जागरूक समझदार व जमीनी स्तर पर देशहित मे कार्य करने वाली होगी और देश को नई बुलंदियों तक ले जाएगी
Leave a comment.
Subscribe to this research.
Enter email below to get the latest updates on this research.