Janta Dal United MCD Elections 2017 Convention
Event Location - 7 Jantar Mantar Delhi
Event Starts At - Apr 1, 2017 - 3:00 PM
Event Ends At - Apr 1, 2017 - 6:22 PM
*Spots are limited please RSVP

Swarntabh Kumar 1,715
Swarntabh Kumar 09/28/2020 AMt 6:54AM
जेडीयू का एमसीडी चुनाव में उतरने फैसला दूसरे राजनीतिक पार्टियों के लिए बन सकता है सरदर्द
दिल्ली का पारा अभी से आग उगलने लगा है
तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली की राजनीतिक
गर्मी भी अपने चरम पर है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि एमसीडी चुनाव को लेकर के बहुत
सी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही है. इससे पहले होते आ रहे एमसीडी चुनाव में
मुख्य तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रस्साकशी होती थी. इस बार मगर संघर्ष
सिर्फ दो पार्टियों के बीच नहीं बल्कि पांच से छह पार्टियों के बीच होता दिख रहा
है.
एमसीडी में काबिज बीजेपी के लिए संघर्ष
और टक्कर कड़ा होने वाला है. दिल्ली सरकार में बैठी आम आदमी पार्टी के लिए भी
एमसीडी चुनाव आसान नहीं होने वाला. साथ ही कांग्रेस चुनाव को लेकर काफी गंभीर नजर
आ रही है. तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी से निकाले गए योगेंद्र यादव, प्रशांत
भूषण और प्रोफेसर आनंद कुमार की पार्टी स्वराज इंडिया ने दिल्ली की सभी 272 सीटों
पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. एमसीडी चुनाव को लेकर संघर्ष यहीं समाप्त नहीं होता
बल्कि इस बार जनता दल यूनाइटेड ने भी अपने पूरे दमखम से एमसीडी चुनाव में उतरने का
फैसला किया है और साथ ही जेडीयू के बाद बिहार में उसके सहयोगी राजद ने भी एमसीडी
चुनाव में उतरने का फैसला लिया है.
मालूम हो कि 3, दिसंबर 2016 को नीतीश
कुमार ने मालवंकर हॉल, नई दिल्ली से जनता दल यूनाइटेड की दिल्ली इकाई को फिर से
रिलॉन्च किया और साथ ही जहां पूरे दमखम से एमसीडी चुनाव में उतरने का फैसला किया.
इसी को लेकर दिनांक 1, अप्रैल 2017 को युवा जनता दल यूनाइटेड दिल्ली प्रदेश की ओर
से दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर युवा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार की अध्यक्षता में एक
बैठक हुई. इस बैठक में राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय महासचिव एवं संगठन प्रभारी और
दिन के मुख्य अतिथि आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, दिल्ली प्रभारी एवं राष्ट्रीय
अध्यक्ष संजय झा, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जनता दल यूनाइटेड संजय कुमार जी की
उपस्थिति रही. साथ ही इसमें जनता दल यूनाइटेड के एमसीडी प्रत्याशी और जेडीयू के
कार्यकर्ता शामिल हुए.
संजय झा ने प्रत्याशियों और उनके
सहयोगियों से अपना पूरा दम लगाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह और
जिस ताकत के साथ हम इस चुनाव में उभर रहे हैं उससे हमें उम्मीद है की ढेर सारी सीट
पर हम जीत कर आएंगे. उन्होंने साथ ही सभी से निवेदन किया कि टिकट बंटवारे को लेकर
कोई विवाद उत्पन्न न किया जाए बल्कि आपसी सहयोग से सब कुछ हो. उन्होंने नीतीश
कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि पहले दिल्ली में बिहार का होना एक गाली मानी जाती
थी मगर नीतीश कुमार एक अकेले व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने दम पर इस सोच को बदल कर
रख दिया है. उन्होंने साथ ही कहा कि हम पहली बार इतने बड़े स्तर पर एमसीडी चुनाव
लड़ रहे हैं और गलतियों से ही हम अपना सुधार करेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि हम
पूर्वांचल के लोगों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्राप्त करने की कोशिश करें.
उन्होंने राज्य चुनाव आयोग पर अपने उम्मीदवारों पर दबाव डाले जाने की बात कही.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप जब पर्चा भरने जाए तो हमारे कई उम्मीदवारों के
साथ ऐसा हो रहा है कि उन्हें हमारा निशान तीर नहीं दिया जा रहा या कुछ और समस्याएं
पैदा की जा रही है ऐसे में आप मुझे, आरसीपी सिंह जी को,
संजय
कुमार या किसी को भी तुरंत फोन लगाए और हमें सूचित करें.
वहीं राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय
महासचिव आरसीपी सिंह ने नशा मुक्ति और शराबबंदी को मुख्य मुद्दा बनाने की बात कही.
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि जिस हिम्मत
से उन्होंने शराबबंदी कि उससे लोगों और खास करके महिलाओं में आशा की उम्मीद जगी है.
लोग हमारी तरफ देख रहे हैं. उन्होंने इसके साथ ही अपने उम्मीदवारों से कहा कि
बिहार के ही तर्ज पर सात निश्चय को अपना मुख्य मुद्दा बनाएं. सात निश्चय वह है
जिसके तहत मूलभूत चीजों को विकसित करने की योजना है. उन्होंने इसके साथ यह भी कहा
कि होना तो यह चाहिए था कि यहां दिल्ली से विचार बनते और तब बिहार या दूसरे राज्य
उसका अनुसरण करते मगर यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बिहार से हम दिल्ली तक चीजें
पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
बुलाई गई इस मीटिंग में सबसे पहले
एमसीडी चुनाव में लड़ रहे प्रत्याशियों और बड़े नेताओं के बीच बैठक हुई और बाद में
सभी उपस्थित लोगों को शामिल कर लिया गया. इसी मीटिंग में तुगलकाबाद से वर्तमान
काउंसलर चौधरी मानवीर जी को जेडीयू की सदस्यता दिलाई गई.
यहाँ आपको यह बताते चले कि काफी संख्या
में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे नेता जेडीयू में शामिल हुए
हैं और एमसीडी चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके कारण जेडीयू भी दूसरी पार्टियों को कड़ी
टक्कर देती दिख रही है. जेडीयू ने छठी लिस्ट जारी कर डेढ़ सौ उम्मीदवारों की घोषणा
कर चुकी है. पार्टी अपना पूरा दमखम लगा रही है और बेहतर नतीजें लाने के लिए
प्रयासरत है. चुनाव में जीत किसकी होगी यह तो नतीजों के बाद ही पाता चलेगा मगर
इतना तो स्पष्ट है की चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है.
*Spots are limited please RSVP
Leave Your Name, Email and Comments(Optional) or RSVP without Login.
Subscribe to this research.
Enter email below to get the latest updates on this research.