Swarntabh Kumar 1,716
Swarntabh Kumar 09/28/2020 AMt 6:54AM
‘जनमेला’ भारत के और हमारे भविष्य के लिए बड़ा महत्वपूर्ण कदम है.
दुनिया के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश का दंभ भरते भारत के चुनाव प्रक्रिया में आज
बदलाव की जरुरत है जिससे हम दूसरे देशों के सामने भी एक आदर्श स्थापित कर सकें. आज
चुनाव की विसंगतियों को दूर किये जाने की जरुरत है. नोटबंदी पर देश की जनता ने बड़े
धैर्य से इस बदलाव में अपनी भूमिका निभाई है अब फिर से उसी धैर्य की जरुरत है. देश
को बदलना है तो उसके लिए हमें आज सबसे पहले चुनाव प्रक्रिया को बदलना होगा. चुनाव
लड़ना सबके लिए सरल हो सके ऐसी व्यवस्था का निर्माण करना होगा. महंगे चुनाव, कालेधन
का इस्तेमाल, बड़ी-बड़ी सभाएं और रैलियां, गाडियों का हुजूम इन सभी पर रोक लगनी
चाहिए. ‘जनमेला’ इसी का एक विकल्प है. ‘जनमेला’ की अवधारणा को लागु की जाने की
जरुरत है मगर उसके लिए आम लोगों की भूमिका और हिस्सेदारी काफी अहम है.
‘जनमेला’ की अवधारणा को सबतक पहुंचाने की जरुरत है जिससे सभी इस बदलाव के बारे में समझ सकें और अपना जरा सा समय राष्ट्र के नाम कर सकें. इसी क्रम में हम आम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. एक सर्वे के माध्यम से सबकी राय जानने की कोशिश कर रहे हैं. हम आम लोगों से भी यह उम्मीद करते हैं कि वह भी हमारा साथ दे और इस मुहीम को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करें. यह मुहीम सिर्फ हमारी नहीं बल्कि आप सबका है. ‘जनमेला’ के इस मुहीम को आगे बढ़ाने के क्रम में किस तरह से लोग हमसे जुड़ रहे हैं, अपनी भूमिका निभा रहे हैं या जो इसका समर्थन नहीं कर रहे उन सबके बारे में हम आपको यहां बतायेंगे. उम्मीद है इस बहुत बड़े परिवर्तन के साक्षी आप भी बनेंगे.
धन्यवादस्वर्णताभBallot Box India Team.
In case responsiblities not assigned, any negative or positive reputation would go to everyone.
Leave a comment.
Subscribe to this research.
Enter email below to get the latest updates on this research.