मंडावली ए-ब्लॉक में सीसीटीवी कैमरे का लोकार्पण
Event Location - A - Block, Durga Gali, Mandawali, New Delhi
Event Starts At - Nov 20, 2017 - 5:30 AM
Event Ends At - Nov 19, 2017 - 9:30 PM
*Spots are limited please RSVP

Swarntabh Kumar 1,715
Swarntabh Kumar 09/28/2020 AMt 6:54AM

काफी मेहनत और अथक प्रयास के बाद मंडावली ए-ब्लॉक में निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मंडावली ए-ब्लॉक के आरडब्ल्यूए ने इसके लिए काफी प्रयास किए हैं खास तौर पर इसके अध्यक्ष परविंदर मिश्रा जी ने. आए दिन होने वाली घटनाओं को लेकर चिंतित आरडब्ल्यूए को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. मगर पूर्वी दिल्ली आपदा पहरी, यूनीसेफ और एसईईडीएस (SEEDS) ने इसमें मंडावली ए-ब्लॉक के आरडब्ल्यूए को मदद की. यह भले ही छोटा सा प्रयास लगे मगर इस तरह के अथक प्रयासों के सहारे ही किसी भी बुनियाद को दुरुस्त किया जाना संभव हो पाता है. ऐसे ही कई प्रयास समाज को दिशा और लोगों को जागरूक और कार्य करने के प्रति भावना पैदा करती है.

सीसीटीवी कैमरा के लोकार्पण का कार्यक्रम मंडावली ए-ब्लॉक के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष परविंदर मिश्रा की अध्यक्षता में दुर्गा गली, मंडावली में आयोजित किया गया. इसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट यानी उप प्रभागीय न्यायाधीश, प्रीत विहार अरुण गुप्ता की गरिमामई उपस्थिति रही. साथ ही मुख्य अतिथि के तौर पर लक्ष्मी नगर विधानसभा के विधायक नितिन त्यागी, जगदीश यादव - एडिशनल एसएचओ, मंडावली, पांडव नगर वार्ड निगम पार्षद गोविंद अग्रवाल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इस अवसर पर एसडीएम अरुण गुप्ता जी ने कहा कि इस समय सुरक्षा का मुद्दा बेहद अहम हो चुका है क्योंकि लगातार होने वाली चोरी की घटनाएं और छेड़खानी जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यह हम सब के लिए चिंता का विषय है. मुख्य तौर पर लड़कियों को इससे काफी परेशानी होती है. उन्होंने आरडब्ल्यूए मंडावली ए-ब्लॉक के अध्यक्ष परविंदर मिश्रा के काम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब इसकी बहुत जरूरत थी तो आपने अपने प्रयासों द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाकर कहीं ना कहीं लोगों की मदद की है जो कि आज समाज के लिए बेहद जरूरी है.

इस अवसर पर मौजूद लक्ष्मी नगर विधानसभा के विधायक नितिन त्यागी ने कहा इसी प्रकार के प्रयास दूसरे आरडब्ल्यूए को भी करना चाहिए. मगर साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार आने वाले समय में दिल्ली में एक लाख चालीस हजार कैमरा लगवाने की तैयारी में है. वाकई परविंदर मिश्रा जी ने बेहद सराहनीय कार्य किया है यह दूसरे आरडब्ल्यूए के लिए मिसाल है. इस पहल से निश्चित ही कई समस्याएं सुलझ जाएंगी.
इस सभा में मंडावली के एडिशनल एसएचओ योगेश यादव ने परविंदर मिश्रा का धन्यवाद देते हुए कहां कि पुलिस पर एक साथ कई कार्यो का बोझ होता है क्योंकि उन्हें एक और जहां जनता की सुरक्षा पर ध्यान देना पड़ता है तो वहीं साथ साथ नेताओं की सुरक्षा में भी रहना पड़ता है. यही नहीं कहीं भी, कभी भी किसी तरह का प्रोटेस्ट होता है तो उसे भी कंट्रोल करना पड़ता है. शहर की कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है मगर आज हमें यह समझना होगा कि पुलिस के साथ साथ समाज को भी इस जिम्मेदारी को समझने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस का हर जगह पहुंच पाना और सभी जगह हो पाना संभव नहीं है, ऐसे में हमें खुद भी सतर्क रहने की और लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. उन्होंने सीसीटीवी लगवाने के लिए आरडब्ल्यूए की मुन्नी ठाकुर (उपाध्यक्ष), विक्रम सिंह (महासचिव), मुकेश कुमार (सचिव), रघुवीर सिंह नेगी(मीडिया सलाहकार), राम लखन मिश्रा (वित्तीय सलाहकार) सभी को तहे दिल से शुक्रिया किया और उन्हें इस प्रयास के लिए बहुत बधाई दी.
इस अवसर पर मौजूद पांडव नगर के पार्षद गोविंद अग्रवाल ने यहां के सभी निवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने आरडब्ल्यूए की बेहतरीन टीम चुनी है जिस की मेहनत का नतीजा है कि आज हम सभी यहां मौजूद हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा का होना बेहद महत्वपूर्ण है. इसके साथ उन्होंने यहां के निवासियों को यह भी आश्वासन दिया कि किसी भी तरह की समस्या को हल करने के लिए वह हमेशा मौजूद रहेंगे.
इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली आपदा पहरी के अध्यक्ष पवन मैनी और एसईईडीएस (SEEDS) के पूर्वी दिल्ली, प्रोजेक्ट मैनेजर पराग जी भी उपस्थित रहें. आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष परविंदर मिश्रा ने सीसीटीवी कैमरा लगवाने में पूर्वी दिल्ली आपदा पहरी और एसईईडीएस (SEEDS) के सहयोग की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद दिया.

इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य बिना जनभागीदारी के संभव नहीं हो पाते हैं. उन्होंने कहा कि यहां सीसीटीवी कैमरा का लग पाने का कार्य लोगों के सहयोग से ही हो पाया है. उनके अनुसार प्रशासन जनमानस अगर मिल कर कार्य करें तो सारी समस्याओं को समाप्त किया जा सकता है. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम के अंत में मौजूद इलाके के सम्मानित बुजुर्ग लोगों को जो कि निरंतर समाज के लिए कार्य करते रहे हैं उन्हें समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
*Spots are limited please RSVP
Leave Your Name, Email and Comments(Optional) or RSVP without Login.
Subscribe to this research.
Enter email below to get the latest updates on this research.