निर्मल हिंडन यात्रा अभियान (शिवालिक रेंज)
Event Location - Circuit House, Saharanpur, Pin Code - 247001
Event Starts At - Sep 18, 2017 - 12:30 AM
Event Ends At - Sep 20, 2017 - 1:30 PM
*Spots are limited please RSVP

Swarntabh Kumar 1,715
Swarntabh Kumar 09/28/2020 AMt 7:00AM
मेरठ के कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार ने निर्मल हिंडन की कोशिश के तहत समाज को साथ में लेकर बढ़ने का प्रयास किया है. हिंडन के आसपास 7 जिले और दो डिवीजन पड़ते हैं. यहां के सारे अधिकारी सहारनपुर के कमिश्नर, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, एनजीओ, प्रकृति प्रेमी, पर्यावरणविद, विभिन्न ओपिनियन लीडर के साथ बातचीत कर हिंडन को पुनर्जीवित करने का प्रयास में लगे डॉ. प्रभात कुमार ने इसके लिए एक समिति बनाई है जो इसके लिए आगे बढ़ रही है. समिति में यह निर्णय लिया गया है कि निर्मल हिंडन के प्रयास में तीनदिवसीय हिंडन यात्रा की जाये, जोकि 18 सितम्बर से लेकर 20 सितम्बर तक निर्धारित की गई है. इस यात्रा का उद्देश्य है हिंडन की सहायक नदियों का उद्गम स्थान पता करना और साथ ही यह हिंडन में कहां आकर मिलती है उसका पता लगाना. साथ ही हिंडन की जो भी सहायक नदियां है उनमें पानी की संभावनाओं को तलाश करना उनमें पानी के फ्लो को बढ़ाना. शिवालिक से निकलने वाली धारों के स्रोत का पता करना और उसकी जैव-विविधता का आंकलन करना. साथ ही क्यों बरसनी नदी को हिंडन का वास्तविक उद्गम माना जाए न की पुरका टांडा को इस बात को साबित करना.
*Spots are limited please RSVP
Leave Your Name, Email and Comments(Optional) or RSVP without Login.
Subscribe to this research.
Enter email below to get the latest updates on this research.