देश के जागरुक युवाओं की विचारधारा पर आधारित युवा जनता दल देश के बेहतर विकास के लिए कार्य कर रहा है. जनता दल के प्रमुख माननीय नितीश कुमार जी ने युवा जनता दल द्वारा युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया है. पार्टी के अन्य नाम युवा जनता दल (सेक्युलर), युवा जनता दल (यूनाइटेड), युवा राष्ट्रीय जनता दल आदि हैं. पार्टी द्वारा इस अलग विंग को राज्यानुसार गठित किया है जिसमें युवा जनता दल दिल्ली, युवा जनता दल उड़ीसा, युवा जनता दल महाराष्ट्र, युवा जनता दल बिहार आदि आते हैं. पार्टी का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
पार्टी में माननीय नीतीश कुमार जी के प्रभावी नेतृत्व के कारण उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया गया. फिलहाल बिहार में लगातार तीसरी बार भी जनता दल (यूनाइटेड) की ही सरकार है. साथ ही यह धीरे-धीरे खुद को दूसरे राज्यों में भी विस्तार कर रही है.
अमल कुमार जी दिल्ली के युवा जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष हैं. पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने के अलावा वे समाजसेवी के रूप में भी कार्य कर रहे हैं. युवा जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी हैं. संजय जी लगातार शराब छोड़ो अभियान के लिए जनान्दोलन कर रहे हैं, जनता दल पार्टी के सचिव अफाक खान जी हैं. पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाजिकता, संस्कारों और अपने विकास कार्यों द्वारा देश को बेहतर विकास की ओर बढ़ाना है. युवा जनता दल ने अपने दृढ़ निश्चय और दूध पियो, शराब छोड़ो के नारे के साथ बिहार में शराब बंद करवा दी. पार्टी लगातार राष्ट्रव्यापी शराबबंदी कानून लाने का प्रयास कर रही है. हाल ही में दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पार्टी द्वारा आंदोलन भी किया गया था.
विदित हो कि जनता दल पार्टी, लोकशक्ति पार्टी और समता पार्टी से को मिलाकर बनाई गई है. 3, दिसंबर 2016 को नीतीश कुमार ने मालवंकर हॉल, नई दिल्ली से जनता दल यूनाइटेड की दिल्ली इकाई को फिर से रिलॉन्च किया और साथ ही पूरे दमखम से 2017 के एमसीडी चुनाव में उतरने का फैसला किया. अमल कुमार जी की मेहनत के दम पर जनता दल यूनाइटेड आज लगभग 150 सीटों पर पूरे दमखम के साथ एमसीडी का चुनाव लड़ रही है.