दिल्ली और भारत के कई अन्य शहरों में आप देखेंगे की आवासीय कॉलोनियों में प्रत्येक कॉलोनी और प्रत्येक ब्लॉक के लिए आवासीय कल्याण संघ यानी आरडब्ल्यूए है. आरडब्ल्यूए आमतौर पर सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 (राज्य स्तर पर इस अधिनियम का संशोधन किया जा सकता है) के तहत पंजीकृत है. यह संवैधानिक दस्तावेजों के द्वारा संचालित होते हैं इनमें उनके उद्देश्य और कार्य शामिल होते हैं.
इसी तरह दिल्ली के मंडावली ए-ब्लॉक में आरडब्ल्यूए बनाया गया है और वह इलाके के विकास के लिए कार्य करती है. यहां की आरडब्ल्यूए बेहद ही सक्रिय है और निरंतर इलाके के समस्याओं के प्रति और जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रही है. इलाके के लोगों का भी आरडब्ल्यूए की टीम को पूरा सहयोग प्राप्त होता रहता है.
आरडब्ल्यूए मंडावली ए ब्लॉक की स्थापना 2013 के फरवरी माह में की गई थी. जिसमें परविंदर मिश्रा को अध्यक्ष के रुप में चुना गया. परविंदर मिश्रा ने जब सक्रिय तौर पर सामाजिक कार्य को करना शुरू किया तो उन्होंने हर जगह समस्याओं को पाया. वह जब इन समस्याओं को लेकर राजनेताओं और अधिकारियों के पास जाते तो वह कार्य नहीं करते. ऐसे में उन्हें काफी तकलीफ होती. उन्होंने फिर महसूस किया कि उनके इलाके में एक पंजीकृत संस्था की स्थापना की जाए जिससे कार्यों को करवाना संभव हो सके. तब 2013 में मंडावली ए-ब्लॉक के आरडब्ल्यूए को पंजीकृत कराया गया. इस संस्था में विभिन्न समुदाय और पार्टी के सदस्य हैं जिससे की किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो और कार्य अपनी गति से किया जा सके.
टीम इस प्रकार है:
परविंदर मिश्रा ¬- अध्यक्ष
मुन्नी ठाकुर - उपाध्यक्ष
विक्रम सिंह – महासचिव
मुकेश कुमार - सचिव
रघुवीर सिंह नेगी – मीडिया सलाहकार
राम लखन मिश्रा - वित्तीय सलाहकार
परविंदर मिश्रा की अध्यक्षता में मंडावली ए-ब्लॉक की आरडब्ल्यूए सक्रिय तौर पर कार्य करते रहती है. त्यौहारों के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना, इलाके में साफ सफाई की व्यवस्था को देखना, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग रहना इन सभी चीजों को लेकर आरडब्ल्यूए बेहतर कार्य कर रही है और इलाके के लोग इससे बेहद खुश हैं. आरडब्ल्यूए द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाता रहा है. कई प्रकार के कार्यक्रमों से लेकर इलाके की विभिन्न समस्याओं के प्रति आरडब्ल्यूए लगातार सक्रिय तौर पर कार्य करते रहती है.
मंडावली ए-ब्लॉक आरडब्ल्यूए द्वारा किए गए कुछ प्रमुख कार्य :
हेल्थ कैंप लगवाना
सीसीटीवी कैमरा लगवाना
रक्तदान शिविर का आयोजन करना
रिक्रिएशन सेंटर का निर्माण करवाना
सार्वजनिक पुस्तकालय खोला जाना