यह देश “विविधता में एकता” वाला देश है जहाँ विभिन्न प्रकार की जातियां, विभिन्न प्रकार के धर्म, विभिन्न प्रकार की भाषाओँ का वास है. एक गुलदस्ते की भांति और ऐसे विविधता वाले देश में किसी एक मजहब या पंथ या जाति को सब कुछ समझना इस देश के लिए व इस देश की नयी पीढ़ी के लिए ठीक नहीं है. किसी एक जाति-धर्म को लेकर किसी भी समुदाय को “वोट बैंक” की तरह इस्तेमाल करना भी उचित नहीं है तथा जाति-धर्म के चक्कर में भ्रमित होकर नयी पीढ़ी एक-दूसरे को ही दुश्मन की तरह देखने लगती है, जो सर्वथा देश के लिए खतरनाक है. अतः नयी पीढ़ी के लिए एक नए नारे के साथ “न जातिवादी, न धर्मवादी, हम हैं राष्ट्रवादी”, राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ नयी पीढ़ी व देश के सभी राष्ट्रवाद विचारों वाले लोगों का “राष्ट्रवादी शक्ति पार्टी” (Nationalist Power Party) में स्वागत है, जो कि एक राष्ट्रीय राजनैतिक दल है.